24 घंटे में झुग्गी वालों के खिलाफ किए केस लेंगे वापस

Delhi elections: अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चैलेंज किया है.केजरीवाल ने कहा. मैं अमित शाह जी को चैलेंज देने आया हूं कि आपने पिछले 10 सालों में जितने झुग्गी वालों के खिलाफ केस किए उनको 24 घंटों में वापस लेंगे
Delhi elections: केजरीवाल का शाह को चैलेंज
केजरीवाल ने कहा कि आज मैं अमित शाह जी को चैलेंज देने आया हूं कि आपने पिछले 10 सालों में जितने झुग्गी वालों के खिलाफ केस किए उनको 24 घंटों में वापस लेंगे. कोर्ट में एफिडेविट देकर बताओ कि उनको वहीं बसाओगे तो केजरीवाल चुनाव नहीं लड़ेगा. उन्होंने कहा कि कल अमित शाह जी ने झुग्गियों वालों को बुलाया था और मुझे गालियां दीं. गृह मंत्री की मर्यादा होनी चाहिए. शब्दों की गरिमा होनी चाहिए.
Delhi elections: झुग्गियों वालों को गुमराह कर रहे शाह
केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह जी ने जिस तरह से झुग्गियों वालों को झूठ बोलकर गुमराह करने की कोशिश की. इसके पर्दाफाश के लिए ही हम आए हैं. अमित शाह जी ने कहा कि ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ लेकिन ये नहीं बता रहे कि जहां झुग्गी, वहां इनके दोस्त और बिल्डरों के मकान. इनका दोस्त कौन है सारी दुनिया जानती है. ये जमीन अपने दोस्तों को देना चाहते हैं.