Katrina Kaif Pragnent: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल दोनों बॉलीवुड इंटस्ट्री के फेमस कपल में से एक हैं, अब उनके घर में जल्द ही नन्हें मेहमान की एंट्री होने वाली है। 23 सितंबर यानि की आज कैटरीना कैफ ने अपने बेबी बंप और पति विक्की कौशल के साथ एक तस्वीर शेयर की और अपने प्रेग्नेंसी की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Read More: Katrina Kaif Dance Video: दोस्त के हल्दी फंक्शन में जमकर थिरकी कैटरीन..
जल्द पैरेंट्स बनेंगे विक्की और कैटरीना…
कैटरीना ने बेबी बंप प्लांट करते हुए अपने इस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज पर पति विक्की के साथ तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा कि- “हम अपने जीवन के सबसे अच्छे अध्याय की शुरुआत खुशी और कृतज्ञता से भरे दिलों के साथ करने जा रहे हैं। 🙏🏽 ॐ”
View this post on Instagram
फैंस ने दी बधाईयां…
कैट के प्रेग्नेंट होने की खबर सुनते ही फैंस काफी खुश हो गए और कपल को बधाईयां दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा कि- “सबसे सुंदर मां बनने वाली, आपकी नन्ही परी को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती”,एक यूजर ने लिखा कि- “This is such great news!!!! Congratulations you two!! 🎉🎉🥰❤️”, एक यूजर ने लिखा कि- “Finally the official real announcement. I am so happy. Congratulations guys”, एक यूजर ने लिखा कि- “Such a Kaushal-mangal news! Congratulations on this beautiful new chapter! ❤️✨”।
कैटरीना ने 2021 में की थी शादी..
कटरीना कैफ की शादी विक्की कौशल से 9 दिसंबर 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में ग्रैंड वेडिंग की थी। शादी के बाद कपल ने अपनी वेडिंग सेरेमनी की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कीं।

बता दें कि, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की प्रेम कहानी करण जौहर के चैट शो “कॉफी विद करण” से शुरू हुई, जहां 2018 में कैटरीना ने विक्की के साथ काम करने की इच्छा जताई थी, और जब विक्की शो में आए, तो करण जौहर ने उन्हें कैटरीना की बात बताई, जिस पर विक्की ने खुशी जताई और बेहोश होने का नाटक किया। धीरे – धीरे उनकी मुलकाते होने लगी और दोनों को प्यार हो गया, और कई सालो तक डेट करने के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया।
विक्की ने बताई लवस्टोरी..
एक इंटरव्यू में विक्की ने बताया था कि बताया कि रिलेशनशिप की शुरुआत में उन्हें यकीन ही नहीं होता था कि कटरीना उन्हें अटेंशन दे रही हैं। उन्हें इस बात पर ताज्जुब होता था। लेकिन समय के साथ कटरीना को जानने के बाद उन्हें कटरीना से प्यार हो गया। इसके अलावा विक्की ने बताया कि वो और कटरीना शुरुआत से ही अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस थे। दोनों एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताना चाहते थे, इसलिए कपल ने शादी कर ली।

कैटरीना की कुछ खास फिल्में…
एक्ट्रेस मैने प्यार क्यो किया, नमस्ते लंदन , अजब प्रेम की गजब कहानी, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, राजनीति जैसी फिल्मों के अलावा उन्हें एक्शन थ्रिलर एक था टाइगर (2012), धूम 3 (2013), और बैंग बैंग! जैसी मूवी में भी देखा गया। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से करोड़ो लोगों का दिल जीता।

