राम मंदिर में नमाज
हिरासत में लिए गए शख्स से खुफिया एजेंसी और UP पुलिस के कई आला अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। मामले को लेकर जिला प्रशासन की अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है। बताया जा रहा था कि आरोपी ने दक्षिणी परकोटे में नमाज पढ़ने की कोशिश की।

‘मानसिक रूप से ठीक नहीं पिता’
शख्स का नाम अबु अहद शेख से राम मंदिर परिसर में बने पुलिस कंट्रोल रूम में पूछताछ की गई कि वो अयोध्या क्यों आया था? उसने जो बयान दिए हैं, उन्हें क्रॉस चेर करने के लिए राम मंदिर पथ और रेलवे स्टेशन के CCTV खंखाले जा रहे है। सूत्रों के मुताबिक, ये व्यक्ति बिहार के रास्ते UP के आगरा और फिर अयोध्या पहुंचा। वहीं शेख के बेटे का दावा है कि उसके पिता मानसिक रूप से ठीक नहीं है।
Ram Mandir Namaz Attempt: कश्मीर का रहने वाला आदमी
बता दे कि, शुरुआत में 3 लोगों के मंदिर कैंपस से पकड़ने की खबर आई थी। वहीं, अयोध्या के SSP गौरव ग्रोवर ने कहा- हमारे पास 1 ही आदमी है। वह नमाज पढ़ने को कोशिश कर रहा था। कश्मीर में उसके परिवार से संपर्क किया गया है।
