Kapil Sharma Show: टीवी पर छाने वाले कपिल शर्मा शो का जादू NETFLIX पर नहीं चल पाया। 30 मार्च 2024 को शुरु हुआ द ग्रेट इंडियन कपिल शो को 1 महीने बाद ही बंद करना पड़ा। कहा जा रहा है कि शो को अच्छी TRP नहीं मिली, लगातार उसकी गिरती रेटिंग को देखते हुए शो को बंद करना पड़ा। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को दूसरे सीजन की मंजूरी देने का फैसला अभी नेटफ्लिक्स ने नही किया है लेकिन इसकी उम्मीद अब भी कायम है।
Contents
Kapil Sharma Show: सुनिल ग्रोवर की हुई थी वापसी
Kapil Sharma Show: सालों से चले आ रहे कपिल शर्मा शो को लोगों से काफी प्यार मिला। शो के कैरेक्टर्स को लोगों ने बहुत पसंद किया। लेकिन जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया गया वो थी गुत्थी और डॉ. मशहूर गुलाटी, दोनों ही रोल को सुनिल ग्रोवर ने प्लो किया। लेकिन बीते कुछ सालों में सुनिल ने शो से दूरियां बना ली थी, लेकिन 6 साल बाद सुनिल ग्रोवर की कपिल शर्मा में वापसी हुई थी। लेकिन शो को कुछ खास पंसद नहीं किया गया। इसलिए इसके पहले शीजन को खत्म करना पड़ा
कपिल को मिले 5 करोड़
Kapil Sharma Show: नेटफ्लिक्स के मुताबिक ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के पहले सीजन का आखिरी एपिसोड शूट हो चुका है ।और उसके बाद शो के सेट को हटाना शुरू कर किया गया। नेटफ्लिक्स ने ये जानकारी तो नहीं दी कि इस शो के लिए इसके कलाकारों को फीस कितनी दी गई, लेकिन इस शो के लिए कपिल शर्मा को करीब 5 करोड़ रुपये प्रति शो के हिसाब से भुगतान किया गया है, जबकि शो में जिस अभिनेता सुनील ग्रोवर की सबसे ज्यादा तारीफ हुई, उन्हें सिर्फ 25 लाख रुपये प्रति एपिसोड मिले हैं।
कॉमेडियन सुनिल पाल ने जताई खुशी
https://www.instagram.com/p/C6jmVQsSn2E
Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो के बंद होने पर फैंस खुश नहीं है। ऐसे में कॉमेडियन सुनिल पाल ने शो बंद होने पर रिएक्ट दिया है। अपनी राय रखते हुए कॉमेडियन ने कहा की उड़ती-उड़ती खबरें आ रही है, कि शो बंद हो रहा है। इसमें कितनी सच्चाई है ये तो पता नहीं लेकिन अच्छा है कि बन्द हो रहा हैं, क्योंकि कपिल NETFLIX के नहीं टीवी को कलाकार हैं। सुनिल ने कपिल की तारीफ करते हुए कहा की आपको घर-घर में देखा जाता है, और पसंद किया जाता है।
13 एपिसोड को मिली मंजूरी
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ को लेकर बीते तीन दिन से लगातार ये खबरें आ रही है, कि ये शो बीच में ही बंद हो रहा है। लेकिन, इस हंगामे को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने इस शो का पहला सीजन पूरा करने का फैसला किया है। हर शनिवार को आने वाले होने वाले इस शो के 13 एपिसोड की अभी तक मंजूरी मिली है, और शो के बाकी बचे एपिसोड भी हर शनिवार को पहले की तरह आते रहेंगे।