Kanpur Bus Controversy: कानपुर की एक प्राइवेट बस में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मोबाइल चार्जिंग को लेकर दो महिला यात्रियों के बीच तीखी बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। बाल पकड़कर खींचना, गालियां और मारपीट… सब कुछ इस झगड़े में देखने को मिला।
Read More: Sapna Dance Video Viral: घुंघट ओढ़कर सपना ने लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल!
बस में बैठी ड्राइवर की पत्नी ने युवती पर उठाया हाथ
शाहजहांपुर की रहने वाली पारुल सिंह अपने भाई नितिन के साथ बस में सफर कर रही थीं। वहीं बस ड्राइवर सोनू की पत्नी रेनू भी उसी बस में सवार थी। मोबाइल चार्जिंग को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया। रेनू ने पारुल के बाल पकड़ लिए और उसे नीचे गिराने की कोशिश की, लेकिन पारुल ने भी पीछे हटने का नाम नहीं लिया।
कानपुर की बस में दो युवतियों के बीच हुआ घमासान!
महिला यात्री के शिकायत पर ड्राइवर से हुआ विवाद,
ड्राइवर ने बुला ली दूसरी युवती, फिर बस में मच गया बवाल!
गाली-गलौज और मारपीट के बाद पहुंची पुलिस ने संभाला मामला।#Kanpur #ViralVideo #BusFight #UPPolice #WomenFight #KanpurNews #Panki pic.twitter.com/QCqSmsiH1I— पवन चौधरी (@pawankharb1881) July 13, 2025
ड्राइवर ने नहीं रोकी बस, उल्टा धमकी देकर तेज भगाई
पारुल के भाई नितिन ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो ड्राइवर के साथियों ने उसकी भी पिटाई कर दी। पारुल ने जब बस रुकवाने की बात कही, तो ड्राइवर ने उल्टा धमकी दी कि अब डिपो पर ही सबक सिखाया जाएगा। इसके बाद ड्राइवर ने बस को तेजी से दौड़ाया।
ट्रैफिक दरोगा ने दिखाई मुस्तैदी, 1 किलोमीटर पीछा कर बस को रुकवाया
गनीमत रही कि पनकी अर्मापुर नहर के पास पारुल की नजर ट्रैफिक दरोगा राजकुमार सिंह तोमर पर पड़ी। उन्होंने जोर-जोर से “हेल्प-हेल्प” चिल्लाया, जिसके बाद दरोगा ने अपनी कार से पीछा करते हुए 1 किलोमीटर बाद बस को रोकवा लिया।
थाने में दोनों पक्षों पर हुई कार्रवाई….
बस को रोकने के बाद पुलिस दोनों पक्षों को लेकर पनकी थाने पहुंची। यहां शांतिभंग की धारा के तहत दोनों महिलाओं पर कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, झगड़ा मोबाइल चार्जिंग को लेकर हुआ था, लेकिन मामला काफी बढ़ गया।
