Kalapipal News: राष्ट्रीय सचिव बनने पर पहली बार कालापीपल विधानसभा आने पर कुणाल चौधरी का क्षेत्र वासियों ने किया भव्य स्वागत. गोरधनिया अलीसरिया जोड़ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफा बांध किया जोरदार स्वागत
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
Contents
कुणाल चौधरी अपने विधानसभा क्षेत्र कालापीपल पहुंचे
हम आपको बता दें कि कुणाल चौधरी को राष्ट्रीय सचिव का दायित्व मिलने के बाद वह पहली बार क्षेत्र में आए तो क्षेत्र वासियों ने एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुणाल चौधरी का भविष्य स्वागत किया कुणाल चौधरी के काफिले में सैकड़ो कार्यकर्ता पहुंचे और हर गांव में उनका भव्य स्वागत किया.
Read More- ग्वालियर में पूरा परिवार आया करंट की चपेट में, पिता-बेटे की मौत
Kalapipal News: कार्यक्रम समापन किया
वहीं ग्राम गोरधनिया , अलीसरिया के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुणाल चौधरी का साफा बांधकर पुष्प माला पहनकर स्वागत किया. कुणाल चौधरी का काफिला रनायल से प्रारंभ होकर कालापीपल विधानसभा के आखिरी गांव मोहम्मदपुर मछलय में पहुंचा और वहां पर स्वागत कर कार्यक्रम का समापन किया गया