Contents
सिंधिया का अंदाज देख खूब लगे ठहाके…
Jyotiraditya Scindia: इंदौर में एक पेड़ मां के नाम अभियान में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग अंदाज दिखा दिया.जहां सिंधिया ने जनता को पौधों को पेड़ बनाने का महत्व और उनकी रखवाली का तरीका कुछ इस अंदाज में समझाया कि जमकर ठहाके लगने लगे
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
अरे ओ, लाल घूंघट वाली…
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पौधों की सुरक्षा के लिए भीड़ से पूछा कि पौधों के लिए हफ्ते में एक बार तो ड्यूटी देने आ सकते हो। हां या नहीं? दो माह में एक बार आकर 60 पेड़ों की रखवाली करेंगे? फिर यही प्रति प्रश्न तीन बार किया। लोगों द्वारा हां करने पर भी मजाकिया अंदाज में बोले मुझे सुनाई नहीं दिया। सिंधिया ने फिर पूछा रखवाली करेंगे? वे यहां भी नहीं रुके। उन्होंने दूरी पर बैठी एक महिला को देखकर पूछा- अरे ओ, लाल घूंघट वाली, तुम करोगी रखवाली? तीन बार उस महिला से हाथ उठवाकर पूछा कि बताओ करोगी रखवाली? इस पर भी खूब ठहाके लगे।
Read More- Latest MP News: एमपी के कर्मचारियों पर होगी पैसों की बारिश
Jyotiraditya Scindia मेयर से बोले महाराज
सिंधिया ने कहा मैं पुष्यमित्रजी से निवेदन करूंगा कि हर पेड़ के चारों तरफ एक प्राकृतिक फैंस भी बनाइये। नहीं तो लोग गिनती भी भूल जाएंगे। हर पेड़ के साथ व्यक्ति का नाम भी लिखना चाहिए। नगर निगम से मेरा निवेदन है कि वेबसाइट पर हर पेड़ का फोटो अपलोड करना चाहिए, नाम समेत। उन्होंने कहा जब वेबसाइट पर पौधों का फोटो मुड़ा दिखेगा तो पता चलेगा कि हमने अपने बच्चे का देखभाल नहीं की। फिर सवाल किया कि हम सब रखवाली करेंगे? लोगों के हां करने पर पर जानबूझकर कहा कि मुझे सुनाई नहीं दिया। हाथ उठाओ करोगे? उनके यह कहते ही सभी लोगों के साथ मंच पर बैठे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, मेयर पुष्यमित्र भार्गव, गोलू शुक्ला सहित सभी ने हाथ उठाकर खूब ठहाके लगाए। सिंधिया ने कहा कि