Jio financial services और Blackrock भारत में गठजोड़ कर संयुक्त रूप से mutual fund sector मे एंट्री कर रहे हैं
जिसका principal approval SEBI ( सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया ) द्वारा ज़ारी कर दिया गया है I
दोनों कंपनियों ने भारत मे asset management business के लिये 15 करोड़ डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है I
Blackrock अमेरिका की एक मल्टीनेशनल इन्वेस्टमेंट कंपनी है जिसके दुनिया भर के 30 देशों मे 70 offices हैं और
करीब 100 देशों मे clients हैं I
Jio financial services जुलाई 2023 मे अपनी मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग हुआ था I 66 लाख करोड़ से ज़्यादा की mutual fund industry मे इस जॉइंट वेंचर से कम्पटीशन और बढ़ने की संभावना है I
Jio और blackrock के जॉइंट वेंचर से दोनों कंपनियों को फायदा पहुंचेगा जिसमे jio की लोकल मार्किट की जानकारी
और blackrock की वैश्विक निवेश और जोखिम प्रभअंदन नीतियों क फायदा मिलेगा I इस गठबंधन से blackrock
भारत मे विविध प्रकार के निवेश समाधान देने का प्रयास करेंगे I