James Anderson: इंग्लैंड टीम के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। एंडरसन ने अपने करियर का आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। अपने होम ग्राउंड में इंग्लैंड की टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल करते हुए अपनी टीम के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को विदाई दी।
Contents
यादगार रहा James Anderson का सफर
बतादें एंडरसन ने अपने आखिरी मैच में लाजवाब प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उनके करियर की बात करें तो जेम्स एंडरसन ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2002 में की थी। और उनके टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2003 में हुई थी। जेम्स एंडरसन ने लगभग 22 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड जोड़े। अपने आखिरी मैच में उन्होने 4 विकेट अपने नाम किए। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 1 विकेट हासिल किया और दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए।
Read More- Instagram Reels: अब शौक कराएगा जेल सैर और भरना होगा जुर्माना
टेस्ट में एंडरसन का रिकॉर्ड
इसके अलावा जेम्स एंडरसन ने वनडे और टी20 फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले लिया था। फिर अब वो टेस्ट को भी अलविदा करने के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के विदाई थी। जेम्स एंडरसन ने अपनी टीम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। खासकर टेस्ट मैचों में उनके आंकड़े सबसे लाजवाब हैं। उन्होंन टेस्ट में 188 मैच में कुल 704 विकेट अपने नाम किए हैं। ये बात जानकर आपको हैरानी होगी की एंडरसन टेस्ट में इकलौते तेज गेंदबाज ने जिसने 700 विकेट लेने का कारनामा किया।
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
James Anderson बने 50 हजारी
James Anderson ने अपने टेस्ट करियर में 40000 से ज्यादा बॉल फेंकी है।वो अपने आखिरी मैच के दौरान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 40,000 या उससे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले पहले तेज गेंदबाज भी बन गए हैं। वहीं, इस दौरान उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की 50000वीं बॉल भी फेंकी।
एंडरसन का वनडे, टी 20 रिकॉर्ड
एंडरसन टेस्ट के अलावा वनडे में भी इंग्लैंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 194 वनडे मैचों में 29.22 की औसत से 269 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 2 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। इसके अलावा एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 19 टी20 मैच भी खेले हैं।