Legends League Final Ind Vs Pak:भारत का मुकाबला फाइनल में पाक से आज

Spread the love

Legends League Final Ind Vs Pak: वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स अब अपने अंतिम दौर में आ गया है। इसके दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 86 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच इस लीग का फाइनल मुकाबलाआज शाम को खेला जाना है। शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को मात दी।

भारत का आलराउंड प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 168 रन ही बना पाई। भारत के लिए युवराज सिंह ने इस बड़े मैच में सिर्फ 28 बॉल में 59 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा आलराउंडर इरफान पठान ने 19 बॉल में ताबड़तोड़ 50 और उनके भाई यूसुफ पठान ने 23 बॉल में 51 रन की पारी खेली। इसके अलावा रॉबिन उथप्पा ने भी 35 गेंद में 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

Read More- More powers for J K LG: जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल को पीएम मोदी ने दिया फुल पॉवर

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

इसके बाद बोलिंग में धवल कुलकर्णी और पवन नेगी ने दो-दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा हरभजन सिंह और इरफान पठान को 1-1 विकेट मिला। 255 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले ओवर में ही विकेट गंवा दिया। उनके बेहतरीन बल्लेबाज शॉन मार्श चार गेंद में 2 रन ही बना सके। इसके अलावा बेन डंक भी सात गेंद में 10 रन बनाकर चलते बने। अनुभवी आरोन फिंच ने 16 रन बनाए।

Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी

Legends League Final Ind Vs Pak: ऑस्ट्रेलिया हुई पस्त

ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिरे तो कंगारुओं को डैनियल क्रिस्टियन और कैलम फर्ग्यूसन से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने ये दोनों नहीं टिक सके। इनके बाद बेन कटिंग भी 9 गेंद में 11 रन बनाकर चलते बने। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन ने 32 गेंद में 40 और नाथन कुल्टर नाइल ने 13 गेंद में 30 रनों की अच्छी पारी खेली। लेकिन ये पारी उनको जीत नहीं दिला सकी।

Legends League Final Ind Vs Pak

इसके अलावा बात करे तो भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। आज यानि 13 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बिच में फाइनल मुकाबला होगा। भारत को आज महज 1 ही मुकाबला जीतना है और फिर भारत के हाथ में ट्रॉफी होगी। बतादें इस टूर्नामेंट में भारत-पाक एक बार पहले भीड़ चुके है। जिसमे भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन देखना होगा क्या भारतीय टीम उस हार का बदला ले पाएगी।

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST