Jabalpur News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में अपने प्रेमी के साथ अपने ही पिता और नाबालिग भाई को मौत के घाट उतारने वाली नेशनल वांडेड नाबालिग लड़की को पुलिस ने घटना के 70 दिन बाद हरिद्वारा से गिरफ्तार कर लिया है.
Contents
Jabalpur News: 10 हजार पोस्टर देशभर में लगवाए
जबलपुर में 15 मार्च को रेल कर्मचारी पिता राजकुमार विश्वकर्मा और भाई तनिष्क की हत्या करने वाली नाबालिग पुलिस गिरफ्त में आ गई है। बीते करीब 70 दिन से नाबालिग और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही थी। उन्हें पकड़ने के लिए जबलपुर पुलिस ने 10 हजार पोस्टर देशभर में लगवाए थे।
Jabalpur News: हरिद्वार से आया फोन
जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि हरिद्वार पुलिस का फोन आया था। वीडियो कॉल पर नाबालिग की तस्वीर दिखाई गई। जबलपुर पुलिस की एक टीम हरिद्वार के लिए रवाना की गई है। जल्द ही पुलिस उसे लेकर जबलपुर आएगी।
Jabalpur News: आश्रम में छिपे थे दोनों
देश भर में अपना ठिकाना बदलते बदलते आरोपी मुकुल सिंह और नाबालिग लड़की हरिद्वार पहुंचे.जहां वो आश्रम, गुरुद्वारा और अन्य धार्मिक स्थानों पर ठिकाना बना रहे थे। वे यहां भोजन करते और फिर आसपास छिपकर दिन गुजारते थे। हरिद्वार में इसी तरह वे एक मंदिर के आश्रम में छिपे थे।आश्रम के चौकीदार को मुकुल की शक्ल पोस्टर में छपी तस्वीर से मिलती-जुलती दिखी। उसने इसकी खबर पुलिस को दी। हरिद्वार पुलिस ने मुकुल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गया।
Jabalpur News: 15 मार्च को दिया था वारदात को अंजाम
15 मार्च 2024 ये वो तारीख थी जब जबलपुर की मिलेनियम कॉलोनी निवासी राजकुमार विश्वकर्मा और उसके बेटे तनिष्क की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद उनकी नाबालिग बेटी अपने प्रेमी मुकुल के साथ फरार हो गई.पुलिस जब घर पहुंची तो किचन में राजकुमार खून से लथपथ मृत पड़े थे। बॉडी पॉलीथिन से कवर थी। वहीं, फ्रिज में पॉलीथिन के ऊपर चादर में लिपटी तनिष्क की खून से सनी लाश मिली।
Read More- Israeli airstrikes: गाजा के राफा कैंप पर हवाई हमले, 37 फिलिस्तीनी की मौत
Jabalpur News: पोस्टर में लिखा नेशनल वांटेड
आरोपियों को पकड़ने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस की आठ टीमें मुंबई, पुणे, कर्नाटक, गोवा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब और बिहार गई थीं। 11 अप्रैल को मुकुल की मोबाइल लोकेशन चंडीगढ़ में मिली थी। 17 अप्रैल को आरोपी अयोध्या पहुंच गए. जबलपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर अयोध्या में घेराबंदी की, लेकिन इस बार भी आरोपी भाग निकला।जबलपुर पुलिस ने मुकुल सिंह वांटेड के 10 हजार पोस्टर छपवाए हैं। इन पोस्टर्स को न सिर्फ मध्यप्रदेश, बल्कि देश के कई शहर में चिपकाया गया है। पश्चिम बंगाल, नेपाल बॉर्डर पर भी पोस्टर लगाए गए हैं।पुलिस ने मुकुल सिंह को नेशनल वांटेड घोषित करते हुए 10 हजार के इनामी का पोस्टर भी छपवाया है।
Read More- IPL 2024: विराट-गावस्कर के विवाद में कूद पड़े पाकिस्तानी लेजेंड, कोहली को कह दी ये बात!
Jabalpur News: क्राइम थ्रिलर मूवी देख सीखा बचने का तरीका
पुलिस के मुताबिक, आरोपी क्राइम थ्रिलर मूवी बहुत देखता था। उसे पुलिस की कार्यप्रणाली की भी जानकारी है। दो महीने से ज्यादा का समय हो गया है, उसने मोबाइल का उपयोग नहीं किया है। अभी तक 6 से 8 राज्यों में उसके होने की जानकारी मिली है। आरोपी रात को सफर करता है, फिर दिन में शहर में घूमता है। जब तक खबर मिलती है, पुलिस के पहुंचने से पहले ही वो निकल जाता है।