Crime Update 2024:छत्तीसगढ़ में दृश्यम कांड, पत्नी, प्रेमी और सास गिरफ्तार, मर्डर से लेकर लाश ठिकाने लगाने तक की कहानी…

Spread the love

Crime Update: आपने फिल्म दृश्यम-1 और दृश्यम- 2 तो जरुर देखी होगी.ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ में भी हुआ है.जहां महासमुंद में लापता युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी प्रेमी और सास ही निकले है.पति ने शराब के नशे में पत्नी से विवाद किया तो पत्नी ने उसके सिर पर डंडे से बार कर बेहोश कर दिया.उसके बाद शुरु हुई असली कहानी.जैसे ही पत्नी ने इस बात की खबर अपने ज्योतिषी आशिक को दी.तो दौड़ता हुआ प्रेमिका के पास पहुंचा और उसके पति को बेहोशी की हालत में अपने घर ले आया फिर उसकी गला घोट कर हत्या कर दी.और लाश को ले जाकर अपने ऑफिस में दफन कर दिया.

Crime Update: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

Crime Update: देविका ने अपने पति के सिर पर डंडे से वार किया था और वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा था. झगड़े के बाद देविका ने फोन कर प्रेमी मुकुंद त्रिपाठी वहां बुलाया.जो की एक ज्योतिषी भी था. मुकुंद त्रिपाठी और मृतक की सास ने प्रेमी यूपेश को पलंग पर लेटा दिया.

इस बीच आरोपी महिला अपनी बेटी को लेने स्कूल चली गई फिर मुकुंद त्रिपाठी बेहोशी की हालत में यूपेश चंद्राकर अपने घर ले गया. जहां गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके चेहरे पर कपड़े से बांध दिया. इसके बाद उसने दुकान से नायलॉन की रस्सी खीरीदी और लाश को बांधकर पॉलीथीन में पैक कर दिया

Crime Update: ऑफिस में दफन किया शव

दो दिन बाद 10 दिसंबर की दोपहर उसने रिक्शे वाले को बुलाया और शव को पेटी में डालकर अपने लोहानी बिल्डिंग स्थित अपने किराये के ऑफिस में ले आया. बिल्डिंग के बगल में एक भवन का निर्माण चल रहा था. उसी रात उसने मौके पर देविका को बुलाया और अपने ऑफिस के पास लोहानी बिल्डिंग लाश को लेकर पहुंचे. जहां दोनों ने मिलकर 4 से 5 फीट का गड्ढा खोदा और लाश को उसमें दफना दिया. 

Crime Update: फिर गड्डा खोदकर नमक ढाला

दूसरे दिन 11 दिसंबर को आरोपी देविका चंद्राकर ने किराने की दुकान से एक बोरी नमक खरीदा और दोनों फिर से ऑफिस की बगल वाली बिल्डिंग में पहुंचे. उन्होंने फिर से गड्ढा खोदा और लाश पर नमक छिड़क दिया. इस बात का किसी को पता न चले इसलिए उन्होंने गड्ढे पर पत्थर अच्छी तरह से रख दिए.

Read More- Jabalpur News 2024: नेशनल वांटेड नाबालिग गिरफ्तार, पिता और भाई को दी थी दर्दनाक मौत,प्रेमी फरार

Crime Update: कॉल डिटेल्स से खुला राज

जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो देविका चंद्राकर के कॉल डिटेल खंगाले गए. साइबर की टीम ने पड़ताल की तो कॉल डिटेल ने कई राज खोल दिए. फिल्मी तरीके से किए गए इस मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठ गया. घंटे तक जिस नंबर से बात की जाती थी वह नंबर आरोपी मुकुंद त्रिपाठी का निकला, जो उसके घर के पड़ोस में रहता था. इस पर पुलिस ने बारीकी से जांच पड़ताल की तो दोनों के बीच अवैध संबंध होने और इस बात को लेकर विवाद होने की बात भी सामने आई.

Read More- Babar Azam 2024: पाकिस्तानी कप्तान हैं “नाकाम” भाई? इस एक्ट्रेस ने कह दी बड़ी बात

Crime Update: 14 दिसंबर को पति की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई

14 दिसंबर 2024 को मृतक की पत्नी देविका ने अपने पति यूपेश चंद्राकर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. देविका 5 माह तक अपने गुमशुदा पति यूपेश चंद्राकर के बारे में जानने के लिए थाने आती रही. जिससे उस पर किसी को कोई शक न हो. शक के बिना पर पुलिस ने देविका को हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया.

Crime Update: पत्नी, प्रेमी और सास गिरफ्तार

इस मामले पर एसडीओपी महासमुंद ने बताया कि वारदात के दिन 8 दिसंबर 2023 को नया रावणभाठा स्थित मृतक के घर पर यूपेश चंद्राकर के नशे की हालत में पत्नी देविका चंद्राकर से प्रेम संबंध को लेकर वाद विवाद व हाथापाई हुई थी. देविका ने यूपेश को धक्का देकर डंडे से उसके सिर पर वार किया था. जिससे मृतक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया था.झगड़े के समय आरोपी मुकुंद त्रिपाठी भी वहां पहुंचा और आरोपी देविका, मुकुंद और मृतक की सास अंजनी चंद्राकर तीनों ने मृतक को पलंग पर लेटा दिया. इसके बाद गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया. घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है. 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 08 सितम्बर 2024! ganesh chaturthi bhog prasad : सातों दिन लगाये ये भोग, बाप्पा हो जायेंगे प्रसन्न ! Today’s Horoscope : आज का राशिफल 07 सितम्बर 2024 ! Lord Ganesha Favourite : ये चीज़े अर्पित करने से बप्पा होते है प्रसन्न ! Ganesh Chaturthi 2024 : इस मुहूर्त में करें मूर्ति की स्थापना !