ISPL Auction 2025: ISPL (इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग) का ऑक्शन 9 दिसंबर को रखा गया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज एक्ट्रर शामिल हुए। वहीं क्रिकेट के भगवान कहें जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी इस इवेंट पर पहुंचे और फिल्मी सितारों के साथ स्टेज शेयर किया।
Read More: IPL Auction 2026 CSK target Players: चेन्नई सुपर किंग्स की इन खिलाड़ियों पर होगी नजर…
बता दें, इस इवेंट में दिल्ली टीम के ओनर और फिल्म जगत के सुपर स्टार सलमान खान पहुंचे इसके अलावा सैफ अली खान, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, अजय देवगन जैसे सितारे इस इवेंट में शामिल हुए।

ISPL Auction 2025: सलमान किस टीम के है ओनर
भाईजान दिल्ली टीम के ओनर है, इसके साथ वो ISPL लीग के ब्रांड एंबेसडर भी है। इस इवेंट के दौरान स्टेज पर एक रोबोट लाया गया, जिससे सलमान खान ने उस रोबोट से हाथ मिलाया और फनी अंदाज में उसके सिर पर हाथ भी फेरा।

वहीं श्रीनगर टीम के को – ओनर खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार हैं, और इस लीग के मुख्य समिति के सदस्य क्रिकेट जगत के स्टार सचिन तेंदुलकर हैं। टाइगर्स ऑफ कोलकाता टीम के ओनर करीना कपूर और सैफ अली खान हैँ। और बेंगलुरु स्ट्राइकर्स टीम के ओनर ऋतिक रोशन है।
ISPL Auction 2025: कमेंटी मेंबर्स ने दिए पोज
ISPL के ऑक्शन में कमेटी के मेंबर्स आशीष शेलर और मेंबर्स सूरज ने भी पोज दिए इसके साथ ही टाइगर्स ऑफ कोलकाता की को – ओनर अक्षा कंबोज भी इस इंवेंट में शामिल हुई उन्होंने पिंक शर्ट के साथ रेड ब्लेजर पहन रखा, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रहीं हैं।

मीडिया ने पूछे सलमान से सवाल
एक मीडिया पर्सन ने इंवेंट के दौरान सलमान खान से पूछा कि- “सर, आप अपनी टीम को कैसे मोटिवेट करेंगे?”
जबाव में सलमान ने मुस्कुराते हुए कहा कि – “मेरी टीम पहले से ही मोटिवेटेड है।”
एक ने पूछा कि –
“सर, क्या आप ISPL में नया टैलेंट भी लाएंगे?”
एक्टर ने इसका फनी अंदाज में जबाव देते हुए कहा कि- “जैसे फिल्म इंडस्ट्री में लाया था… उम्मीद है वैसा कुछ न हो।” जैसे ही सलमान ने जबाव दिया तो वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगें।
