
राजू ईरानी गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक राजू ईरानी लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था। उसकी तलाश कई राज्यों की पुलिस को थी। राजू ईरानी के खिलाफ 20 से ज्यादा संगीन अपराध दर्ज बताए जा रहे हैं। इनमें लूट, रंगदारी, अवैध हथियार, धमकी और आपराधिक साजिश जैसे कई मामले शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि राजू की गिरफ्तारी से गैंग से जुड़े कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Raju Irani Arrested: पूछताछ में जुटी सूरत पुलिस
गिरफ्तारी के बाद सूरत पुलिस ने राजू को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच एजेंसियां उसके नेटवर्क, साथियों और फंडिंग की जानकारी जुटा रही हैं। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ईरानी गैंग का संचालन किन-किन राज्यों में किया जा रहा।
400 पुलिसकर्मी ईरानी डेरा में पहुंचे थे
Raju Irani Arrested: बता दे कि, कुछ दिन पहले करीब 400 पुलिसकर्मी ईरानी डेरा में पहुंचे थे। जहां से करीब 14 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, क्योंकि राजधानी का सेंटर पॉइंट ईरानी डेरा अपराधियों की जगह बनता जा रहा है, हालांकि लूट, चोरी, डकैती, कब्जा करना ये सभी राजू ईरानी गैंग करती है। पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
