Rakul – Jackie honor on Yoga Day: आज शनिवार को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर केंद्र सरकार द्वारा आयोजित फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और उनके पति, अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी को ‘फिट इंडिया कपल’ के अवॉर्ड से नवाजा गया।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की 11वीं वर्षगांठ पर “योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” यानी “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम के तहत मनाया जाएगा। इस साल की थीम ये जाहिर करती है कि हमारी सेहत और धरती की सेहत एक-दूसरे से जुड़ी हुई है।
Read More: Khesari Lal Song On Premanandji: प्रेमानंद महाराज जी के दिवाने हुए खेसारी लाल, वीडियो हुआ वायरल…
रकुल प्रीत ने जताया गर्व…
अवार्ड मिलने के बाद रकुल प्रीत सिंह ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा,
“हमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘फिट इंडिया कपल’ का सम्मान मिला, यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है। हमें उम्मीद है कि हमारी जीवनशैली और फिटनेस के प्रति प्रतिबद्धता दूसरों को भी प्रेरित करेगी, जिससे वे भी स्वस्थ जीवन अपनाएं।”
जैकी भगनानी ने साझा की अपनी फिटनेस जर्नी…
इस अवसर पर जैकी भगनानी ने भी अपनी फिटनेस यात्रा को साझा किया। उन्होंने कहा,
“मैं एक समय 150 किलो का था, लेकिन मेहनत और संकल्प के साथ मैंने 75 किलो वजन घटाया है। फिटनेस एक जीवनशैली है और मुझे खुशी है कि सरकार ‘संडे ऑन साइकिल’ जैसी पहल के जरिए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही है।” जैकी भगनानी ने 75 किलो वजन घटाया
रकुल ने खेल मंत्री को किया शुक्रियादा…
उन्होंने स्टोरी में पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि-
“इस सम्मान के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, भारत के माननीय खेल मंत्री मनशुक एमएसएनवीडियाजी से फिट इंडिया कपल अवार्ड पाकर बहुत खुशी हुई, जैकी और मेरे लिए फिटनेस जीवन जीने का एक तरीका है और हम आशा करते हैं कि आप में से हर कोई बेहतर जीवन के लिए छोटे-छोटे बदलाव ला सकता है।”
रकुल प्रीत का वर्कफ्रंट…
वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह हाल ही में फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में नजर आई थीं, जिसमें अर्जुन कपूर भी मुख्य भूमिका में थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। आने वाले समय में रकुल ‘इंडियन 3’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिनसे उन्हें काफी उम्मीदें हैं।
View this post on Instagram
International Yoga Day 2025: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत…
1. यह दिवस 21 जून को इसलिए चुना गया क्योंकि यह ग्रीष्म संक्रांति (Summer Solstice) का दिन होता है ‑ उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन, जो मन, शरीर और आत्मा में संतुलन का प्रतीक है ।
2. 2014 में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करते हुए इसे प्रस्तावित किया। मात्र तीन महीनों में इसे 177 राष्ट्रों ने समर्थन दिया और 11 दिसंबर 2014 को इसे आधिकारिक रूप दे दिया गया
3. पहली बार इस दिवस को 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसमें 35000 से अधिक लोग नेशनल स्टेडियम, दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम के तहत शामिल हुए । प्रधानमंत्री मोदी स्वयं भी उस दिन योगाभ्यास में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में 21 तरह के योगासन 35 मिनट तक किये।
इसका वैश्विक महत्व…
1. इस पहल का मकसद केवल योगाभ्यास तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य, सामंजस्य और शांति का संदेश फैलाने की एक वैश्विक मुहिम भी है ।
2. दुनिया भर में हर साल सड़क, स्कूल, विश्वविद्यालय, राजधानियां, यहां तक कि सियाचिन जैसे कठिन जगहों पर भी औपचारिक आयोजन आयोजित किए जाते हैं।
3. भारत में, इस दिन केंद्र सरकार और राज्य सरकारें विशेष आयोजन करती हैं, जैसे इस वर्ष कर्नाटक के कुरुक्षेत्र में एक लाख लोग स्वामी रामदेव के साथ योगाभ्यास करेंगे, और आंध्र प्रदेश में 5 लाख लोग सामूहिक योग करेंगे।



