अक्टूबर 2024 मे देश की रिटेल महंगाई अपने 14 महीने के उच्चतम स्तर पर है जो बढ़कर 6.2 प्रतिशत पर पहुँच
गई है I महंगाई ने पिछले 13 महीनों मे पहली बार 6 प्रतिशत को पार किया है इसके पहले सितम्बर महीने मे रिटेल
महंगाई 5.5. प्रतिशत थी और अक्टूबर मे रिटेल महंगाई RBI के पूर्वनुमान को भी पार कर गई है I अगस्त 2023 मे
महंगाई दर 6.83 प्रतिशत थी I
महंगाई दर बढ़ने का प्रमुख कारण खाद्य मुद्रास्फीति दर का बढ़ना है जो इस समय अपने 15 महीने की उच्चतम
स्तर 10.9 प्रतिशत पर पहुँच गई है और दैनिक उपयोग मे आने वाले खाद्य पदार्थ जैसे दाल, तेल, फल और
सब्जियों के बढ़ते दामों ने भी इसे बाल दिया है I अक्टूबर माह मे दालों की कीमतों मे 7.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, तेल
की कीमतों मे 9.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, फलों की कीमतों मे 8.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी और विशेषकर सब्जियों के
दामों मे 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई I
जानकारों का मानना है की रिटेल महंगाई मे गिरावट जल्द नहीं दिखाई देगी महंगाई घटने मे समय लगेगा विशेषकर
सब्जियों और तेल की कीमतों मे हालांकि उम्मीद कि जा रही है की अक्टूबर के मुक़ाबले नवंबर मे महंगाई दर कुछ
कम हो सकती है क्योंकि ठण्ड के मौसम मे सब्जियों की आवाजह बढ़ जाती है और दालों की मांग भी इस मौसम मे
ज़्यादा रहती है और बाजाऱ मे इसकी आवक भी निरंतर बनी हुई है I
Read More: https://nationmirror.com/now-disney-has-become-reliances/