indusind bank suicide case maihar: सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां एक नवविवाहिता ने कथित रूप से जहर पीकर आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। फिलहाल, पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पति बैंक अफसर, पत्नी फाइनेंस कंपनी में थी कार्यरत
मृतका की पहचान 24 वर्षीय सचि मिश्रा के रूप में हुई है, जो एचडीबी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थीं। उनके पति अतुल मिश्रा (27), इंडसइंड बैंक में अधिकारी हैं। दोनों की शादी 2023 में हुई थी। परिजनों के अनुसार, शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से पैसों की मांग की जा रही थी और सचि को लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
Read More:- Self-love: क्या आप भी दूसरों को खुश करते-करते खुद को भूल चुके हैं?
indusind bank suicide case maihar: पड़ोंसी ने दी खबर
अतुल ने पड़ोसी विजय तिवारी को सूचना दी और सचि को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सचि के भाई ने पति व ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि सचि की शादी वर्ष 2023 में हुई थी और तभी से उनसे पैसों की मांग की जा रही थी। उन्होंने यह भी बताया कि सचि के साथ पहले भी मारपीट हुई थी, लेकिन परिवार को उम्मीद थी कि समय के साथ रिश्ते सुधर जाएंगे।
Read More:- क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी सुबह की शुरुआत कैसी होनी चाहिए?
आखिरी बार मां से की थी बात
घटना से कुछ देर पहले सचि ने अपनी मां को फोन पर बताया था कि पति मैगी बना रहे हैं और मैं रोटी बना रही हूं। परिजनों ने सवाल उठाया है कि रात 9 बजे अचानक घर में कीटनाशक कहां से आया और इसे एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा बताया। मैहर पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पति अतुल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार, जांच जारी
मैहर थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। पति अतुल मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Read More: जिंदगी में होना है सफल तो घर के वास्तु में करें छोटा सा बदलाव
