indore tantra mantra fraud : चचेरे भाई ने मां और पत्नी संग रची साजिश, सुसाइड के लिए किया मजबूर
indore tantra mantra fraud : मध्य प्रदेश के इंदौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला से तंत्र-मंत्र, झाड़-फूंक और अनहोनी के डर के नाम पर 54 लाख रुपए की ठगी की गई। हैरानी की बात यह है कि आरोपी महिला का चचेरा भाई निकला, जिसने अपनी मां और पत्नी के साथ मिलकर यह पूरी साजिश रची। ठगी के साथ-साथ महिला को आत्महत्या के लिए भी उकसाया गया।
बीमारी के बहाने डराया
पीड़िता दीपा ने बताया कि ऋतिक उसका चचेरा भाई है, जो पेशे से तांत्रिक है। वह पूजा-पाठ, झाड़-फूंक और तांत्रिक क्रियाएं करता है। कुछ समय पहले जब वह इंदौर आया, तब दीपा के बेटे की तबीयत खराब थी। ऋतिक ने दावा किया कि बेटे और पति पर किसी ने टोटका कर दिया है और पूरे परिवार पर अनहोनी का साया है। उसने डर दिखाकर कई बड़े मंदिरों में जैसे मेंहदीपुर बालाजी, कामाख्या देवी, उज्जैन और नासिक में विशेष पूजा कराने की बात कही।
डर फैलाकर की ठगी
ऋतिक ने पूजा-पाठ की गोपनीयता का हवाला देकर दीपा को किसी से बात नहीं करने दी। इस बीच वह अपनी मां और पत्नी के खातों में किश्तों में रुपए मंगवाता रहा। महिला ने बताया कि करीब डेढ़ साल में वह अपनी पूरी जमा पूंजी, बैंक बैलेंस, गहने और यहां तक कि रिश्तेदारों से उधार लेकर कुल 54 लाख रुपए दे चुकी है।
तांत्रिक बोला-असर खत्म नहीं हुआ, मर जाओ’
महिला का आरोप है कि जब उसने रुपए वापस मांगे तो ऋतिक ने कहा कि अब भी पूरा तांत्रिक असर खत्म नहीं हुआ है। दो बार उसने यहां तक कह दिया कि वह सारी तांत्रिक क्रिया अपने ऊपर लेकर सुसाइड कर ले, तभी परिवार बचेगा। इस मानसिक दबाव में महिला ने आत्महत्या का प्रयास भी किया और बीमार रहने लगी।
परिजनों को बताई सच्चाई, FIR दर्ज
पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने बात की, तब उसने पूरी घटना बताई। इसके बाद दीपा ने लसूडिया थाने में शिकायत की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
Watch Now:-“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का शुभारंभ।
Read More :- Bhopal: सीएम ने अहिल्या वाहिनी बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी
