Indore Crorepati Bhikhari: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौका देने वाला मामला सामने आ रहा है। एक भिक्षुक करोड़ो का मालिक है। दरअसल 17 जनवरी को भिक्षावृत्ति उन्मूलन के तहत अभियान चलाया गया, जिसमें रेस्क्यू के दौरान इंदौर का एक दिव्यांग भिखारी करोड़ो का मालिक निकला। वो इंदौर के सराफा बाजार इलाके में भीख मांगता था। लोग असहाय समझकर उसको दान देते थे। लेकिन जब उसकी संपत्ति के बारें में पता चला वह करोड़पति निकाला। इस करोड़पति दिव्यांग भिक्षुक का नाम मांगीलाल है।
दिव्यांग भिखारी निकला करोड़ो का मालिक
मांगीलाल लकड़ी की गाड़ी से घिसड़ – घिसड़ कर चलते हुए भीक मांगता था। उसकी हालत देखकर लोग बिना मांगे भी पैसे दे देते थे वो हर दिन 500- 1000 की कमाई करता था। लोग तब चौक गए जब पता चला इस भिखारी के पास एक लग्जरी कार और 3 ऑटो रिक्शा भी है। इसे चलाने के लिए उसने ड्राइवर भी रख रखे हैं। इतना ही नहीं लोगों को ब्याज में पैसे भी उधार देता हैं। और इसके 3 पक्के मकान भी है।

रेस्क्यू के दौरान हुआ खुलासा
इंदौर को भिक्षुक मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन अभियान चला रही है। टीम जब सराफा बाजार इलाके में पहुंची और मांगीलाल भिक्षुक का रेस्क्यू किया तो उसकी धन संपत्ति का खुलासा हुआ। उसने पूछताछ में बताया तीन अलग – अलग शहर में पक्के मकान है।
आलीशान घर में रहता है भिक्षुक
भगत सिंह नगर में 16 x 45 फीट के 3 मंजिले घर, शिवनगर में 600 स्क्वायर फीट का पक्का मकान और अलवास में 10 x 20 फीट का एक BHK मकाना का मालिक भिक्षुक मांगीलाल है। ऑटो और कार को चलाने के लिए ड्राइवर रखे हुए हैं। वह भिझुक फिलहाल अलवास का मकान पर माता – पिता के साथ रहता है। यह मकान शासन द्वारा रेड क्रास की मदद से विकलांगता के आधार पर दिया गया था।
ब्याज पर देता है पैसे
सूत्रो के अनुसार, मांगीलाल ने बताया कि, उसने सराफा बाजार के कई व्यापारियों को ब्याज में पैसे दे रखें हैं। वह ब्याज में दिए पैसे की वसूली करने इस इलाके में आता है। उसने कहा सराफा बाजार में 1 दिन और एक वीक के ब्याज पर रुपए व्यापारियों को देता है, जिसको रोज वसूलने जाता है।
Also read- रायसेन में ‘मामा’ शिवराज ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, बल्ला उठाकर लगाया छक्का
