Contents
7वीं की छात्रा ने 14वें फ्लोर से कूदगर दी जान
इंदैर के लसूड़िया इलाके में 14वें फ्लोर से गिरकर एक 7वीं छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। पुलिस के मुताबिक घटना निपानिया इलाके की है।
Read More: Selfie Took Life: जानलेवा सेल्फी!
INDORE:जाना था स्कूल चली गई अपार्टमेंट पर
INDORE:पुलिस के मुताबिक छात्रा का नाम अंजलि शर्मा है। वह सुबह-सुबह स्कूल जाने के लिये घर से निकली थी। लेकिन इस दौरान वह स्कूल बस में न जाते हुए पास के दूसरे अपार्टमेंट चली गई। यहां से लिफ्ट से ऊपर गई फिर वहां से कूदकर आत्महत्या कर ली।वहां लगे सीसीटीवी में वह लिफ्ट में चढ़ते हुए दिखाई दे रही है।
INDORE:बताया जा रहा है कि छात्रा अंजली शर्मा एडंवास स्कूल में 7वीं क्लास में पढ़ाई करती है। वहीं उसके परिवार में एक बड़ा भाई है। पिता किसी कंटेनर कंपनी में काम करते हैं। फिलहाल पुलिस को अभी तक आत्महत्या की सही वजह तक पहुंच नहीं पाई मामले में अभी जांच जारी है.
ये भी देखे: Shivraj Singh Chauhan ने की कुलदेवी की पूजा