Contents
हीट स्ट्रोक के कारण बिगड़ी तबीयत
कैलाश विजयवर्गीय ने ली शंकर लालवानी की खबर
Indore: लोकसभा चुनाव में लोकसभा चुनावों की काउंटिंग के दो दिन पहले इंदौर के सांसद शंकर लालवानी की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें घर के पास के अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
Indore: हीट स्ट्रोक से बिगड़ी तबीयत
बता दें शंकर लालवानी लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए उत्तरप्रदेश के वाराणसी में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए थे.जहां से वो एक दिन पहले ही लौटे थे.और उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई.जिस वजह से उन्हे हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा.
Read More- CM Mohan Yadav: ‘मोहन यादव’ हैं तो मुमकिन हैं…एक विजनरी नेता की अनटोल्ड स्टोरी
लालवानी से मिले विजयवर्गीय
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने AICTSL में आयोजित पौधरोपण बैठक में बताया की सांसद शंकर लालवानी की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें घर के पास ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मैं अभी उन्हें देखकर ही आ रहा हूं। इंदौर में गर्मी बहुत अधिक है और अब लोगों को यहां पर हीट स्ट्रोक लगने लगे हैं। शहर के लोगों को प्रकृति की रक्षा के लिए गंभीरता से सोचना होगा और अधिक से अधिक पौधरोपण करना होगा।
Read More- Babar Azam 2024: पाकिस्तानी कप्तान हैं “नाकाम” भाई? इस एक्ट्रेस ने कह दी बड़ी बात
Indore: पेड़ काटने की बात पर भड़के विजयवर्गीय
वही कार्यक्रम के दौरान कैलाश विजयवर्गीय सामाजिक संस्थान के द्वारा सवाल पूछने पर भड़क गए.दरअसल कैलाश विजयवर्गीय से जब सामाजिक संस्थाओं ने शहर में हो रही पेड़ों की कटाई के बारे में पूछा गया तो वे नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि हम यहां पौधरोपण की बात कर रहे हैं, पेड़ों की कटाई पर बाद में बात करेंगे।