Indore Contaminated Water Deaths: इंदौर में दूषित पानी से एक और मौत हो गई.. मौतों का आंकड़ा अब 25 पर पहुंच गया है. बता दें की भागीरथपुरा के रहने वाले हेमंत गायकवाड़ ने मंगलवार देर रात करीब 3 बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया..

Indore Contaminated Water Deaths: कई दिनों तक चला इलाज
जानकारी के अनुसार हेमंत गायकवाड़ उर्फ बाला 22 दिसंबर को दूषित पानी पीने के बाद अचानक बीमार पड़ गए थे. पहले उन्हें परदेशीपुरा स्थित वर्मा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर 7 जनवरी को अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जहां कई दिनों तक इलाज चला. लेकिन उनकी मौत हो गई.
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार उन्हें सेल कार्सिनोमा नामक कैंसर और किडनी की बीमारी थी. लेकिन उल्टी दस्त के कारण एडमिट किया गया था। इसके बाद उनकी हालत खराब होती गई.. और आखिर में दम तोड़ दिया.
Indore Contaminated Water Deaths: हेमंत की 4 बेटियां है.
बता दें की हेमंत परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे. ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. उनकी चार बेटियां- रिया (21), जिया (20), खुशबू (16) और मनाली (12) हैं. बताया जा रहा है कि भागीरथपुरा क्षेत्र में लंबे समय से गंदे पानी की शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.
बेटी बोली- अचानक बिगड़ी थी तबीयत
पिता के मौत के बाद बेटी जिया ने बताया, पिताजी को उल्टी दस्त के कारण पहले 24 दिसंबर को वर्मा नर्सिंग होम में एडमिट किया था . 28 दिसंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था . इसके बाद घर पर फिर उनकी तबीयत खराब हुई और 8 जनवरी को अरविंदो अस्पताल में एडमिट किया गया . वहां पता चला कि उन्हें कैंसर और किडनी की तकलीफ भी है..

दूषित पानी से मौतों का सिलसिला जारी
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौतों का सिलसिला जारी है. अब तक 25 मौत हो चुकी है. वहीं कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को इंदौर पहुंचे. राहुल सबसे पहले बॉम्बे हॉस्पिटल गए,जहां उन्होंने दूषित पानी से पीड़ित मरीजों और परिजन से मुलाकात की.
Also Read-बलरामपुर के समीप हुई बस दुर्घटना,10 की मौत,सीएम ने जताया दुःख
