मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट पहुंचे चाचा नेहरू अस्पताल
आश्रम के बीमार बच्चों का जाना हाल
Indore Anaath Aashram: इंदौर की चाचा नेहरू अस्पताल में बच्चों का हाल जानने सीएम के निर्देश पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री तुलसी सिलावट पहुंचे. जहां उन्होंने बीमार बच्चों के चल रहे उपचार के संबंध में डॉक्टर से जानकारी ली, तो वही अस्पताल प्रबंधन से भी इन बच्चों के इलाज में कोई भी कसर ना छोड़े जाने को लेकर निर्देशित किया
Read More: छत्तीसगढ़ -महाराष्ट्र बॉर्डर पर बड़ा एनकाउंटर
Indore Anaath Aashram: 5 बच्चों की हुई थी मौत
Indore Anaath Aashram: बता दे.मल्हारगंज स्थित युगपुरुष धाम आश्रम के कई बच्चे के बीमार होने का मामला प्रकाश में आया था। जिसकी संभावित वजह फूड प्वाइजनिंग और इन्फेक्शन को माना जा रहा है, जिसमें अबतक आश्रम में 5 बच्चों की मौत हो चुकी है। वही फिलहाल इस मामले में शासन प्रशासन को पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बायोलॉजिकल टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके बाद ही इन बच्चों की मौत की वजह पुख्ता रूप से सामने आ सकेगी।वही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया की सभी बच्चे मानसिक रूप से विकसित और विकलांग हैं उनकी केयर करना बड़ा मुश्किल होता है.
Indore Anaath Aashram: मामले की जांच जारी
अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है काम तो वह अच्छा कर रहे है पर अधिकांश डायरिया के कारण यह हुआ है वहां पर पानी का और फूड का सैंपल ले लिया गया है अभी खाने-पीने की व्यवस्था बाहर से की जा रही है आने वाले समय में हम इस संस्थान के लिए एक मास्टर प्लान बनाएंगे क्योंकि ऐसे बच्चों को रखना यह एक चैलेंज होता है यह मेरा एक प्रेक्टिकल अनुभव है जब मैं एमएसडब्ल्यू किया था तब मैं 6 महीने इस पर काम किया है मेने इन पर थीसिस लिखी थी, मुझे पता है कि इनको संभालने वाले लोग नहीं मिलते हैं पर वहां पर इनको संभालने वाले बहुत डिवोति लोग हैं जो भी कमी हुई है उसे हम दूर करेंगे
Indore Anaath Aashram: संस्था का मास्टर प्लान बनाने के निर्देश
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री ने हमें यहां भेजा है और हमने कहा है कलेक्टर और कमिश्नर से की इस संस्था का एक मास्टर प्लान बना दीजिए इनके रहने की व्यवस्था थोड़ी अपग्रेड करेंगे वहां पर अच्छा डेवलपमेंट कर देंगे और फूड क्वालिटी भी इसकी अपग्रेड करेंगे जिससे यह वापस पुनर्विवृत्ति ना हो वही बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है इसको देखते हुए एक और वार्ड बच्चों के लिए तैयार कर दिया गया है।
Watch this: Hathras Hadse के बाद धीरेन्द्र शास्त्री की विनती