Contents
एयर डिफैंस सिस्टम, दृष्टि-10 ड्रोन की भी जल्द होगी डिलीवरी
नई दिल्ली। भारतीय सेना (Indian Army) का जल्द ही रूस से इग्ला-एस मेनपैडस के दूसरे बैच की आपूर्ति होन वाली है। शॉर्ट रेंज एयर डिफंस सिस्टम (VSHRORAD) के नए सेट की आपूर्ति मई के आखिर या जून की शुरूआत तक हो सकती है।
Must Watch: आपके सितारों की रहस्यमयी बातें जानें
Indian Army: सूत्रों ने बताया कि भारत और रूस के बीच पेमेंट को लेकर कुछ दिक्कतें पेश आ रही थीं, जिसके चलते इनकी आपूर्ति में दरी हो रही थी। वहीं अब इस समस्या को सुलझा लिया गया है। इसस पहले अप्रेल की शुरूआत में पहले बैच में 24 इग्ला-एस की आपूर्ति की गई थी, जिनमें 100 मिसाइलें भी शामिल थीं।
अदाणी डिफेंस करेगी असेंबली
इग्ला-एस सिस्टम की बात करें, तो 2023 में आपातकालीन खरीद के तहत इनका ऑर्टर दिया गया था। वहीं रूस की कंपनी गसाबारानक्सपोर्ट से टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के तहत भारत में अदाणी डिफंस सिस्टम्स एंड टक्नालॉजीज लिमिटेड इनकी असंबली करेंगी।
Read More: रामचरितमानस बनी विश्व धरोहर, UNESCO ने दी मान्यता
Indian Army को जून तक मिलेगी डिलेवरी
इसके तहत सेना Indian Army ने 260 करोड़ रुपय के कॉन्ट्रेक्ट के तहत 48 इग्ला-एस लॉन्चर, 100 मिसाइल, 48 नाइट साइट्स और एक मिसाइल टेस्टिंग स्टेशन का अनुबंध किया। जिसका डिलीवरी मई 2024 के अंत तक शुरू होगी। वहीं मिसाइल को आयात किया जाएगा, इसके कुछ पाटर्स जेंस साइटस, लॉन्चर और बेटरी का अडाणी डिफेंस भारत में असंबली या निर्मित करेगी।
रूस ने रोक दी थी एयर डिफेस सिस्टम की सप्लाई
इग्ला-एस की सप्लाई मे दरी की वजह युक्रन-रूस वॉर का बताया जा रहा है, क्योंकि युद्ध की शुरूआत में ही रूस का अंतरराष्ट्रीय भुगतान प्रणाली से बाहर कर दिया गया था। जिसक चलते एस-400 एयर डिफंस सिस्टम जैसी बड़ी डील की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही थी। अब इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है।