ind vs sa 2nd odi live: रायपुर में क्रिकेट का उत्साह किसी त्योहार से कम नहीं होता। हजारों दर्शक स्टेडियम पहुंचने की तैयारी में हैं और लाखों लोग टीवी पर मैच देखने वाले यह जानने को उत्सुक हैं कि इस बार इतिहास बदलेगा या नहीं। कैंस के बीच चर्चा का सबसे बड़ा विषय कोहली का शतक, रोहित की क्लासिक बल्लेबाजी और दोनों टीमों के द्वारा 108 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने की संभावना है।
ind vs sa 2nd odi live: स्टेडियम में इन वस्तुओं पर बैन
स्टेडियम में सुरक्षा कारणों से शराब, बीड़ी सिगरेट, गुटखा, माचिस लाइटर, बोतल, वाद्य यंत्र, कुर्सी स्टूल, छाता, तेज धारदार वस्तुएं, खाद्य पदार्थ छोड़कर, बैग, लैपटॉप, कैमरा, स्प्रे, लेजर लाइट, फुग्गे, सिक्के आदि ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
Read More-Urban Development Scheme started: छत्तीसगढ़ के शहरों में मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना शुरू
ind vs sa 2nd odi live: खाने-पीने की चीजों की रेट लिस्ट
समोसा, 2 नग 60 रु.बिरयानी 150 प्रति प्लेट रु. पेटीज 1 नग 50 रु. 2 नग 50 रु, कचौरी बर्गर सैंडविच 80 रु.
60 रुपए स्वीट कॉर्न 60 रुपए पॉपकॉर्न 60 रु, पानी बोतल 250 मिली 10 रु. बेफर्स व आइस्क्रीम एमआरपी पर
भारी वाहनों पर दोपहर 12 से रात 1 बजे तक बैन
मैच के दौरान सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गों पर मध्यम और भारी वाहनों का प्रवेश दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक पूरी तरह रोक दिया गया है। पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है।
Read More-45 खिलाड़ियों ने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में कराया नाम रजिस्टर, भारत के 2 खिलाड़ी भी शामिल
पासधारी वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था
जिस वाहनों कोए, बी, सी, डी हूं, एफ, जी पार्किंग पास जारी किए जाए हैं. वे नया रायपुर मुख्य मार्ग से स्टेडियम टर्निंग, डॉ. खूबचंद बोल चौक, सेक्टर 15/21, सेक्टर 17/20 से होते हुए स्टेडियम पार्किंग में पहुंच सकेंगे।
क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह
नया रायपुर स्थित शहीद और नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बुधवार को एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों के जोश से भरा नजर आएगा। आयोजन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था की है। यातायात पुलिस ने पार्किंग और रूट प्लान तप कर दिया है। वहीं पूरे आयोजन के लिए 2000 पुलिस जवानों को तैनाती की गई है।
पिच और मौसम भी निभाएंगे अहम भूमिका
रायपुर का मौसम आमतौर पर साफ रहता है और देर शाम हल्की ओस पिच को बल्लेबाजी के अनुकूल बना देती है। इससे दूसरी पारी में बैटिंग करना आसान हो सकता है। चिच की बात करें तो पिछले कुछ घरेलू मैचों में यहां रन बने हैं। यह संकेत देता है कि पिच वैसी नहीं रहेगी जैसी 2023 में थी। ग्राउंड स्टाफ भी इस बार एक संतुलित पिंच की तैयारी में जुटा है।
