India Russia Oil Tariff News: नई दिल्ली। अमेरिका द्वारा रूस पर प्रस्तावित बिल के तहत भारत चीन और ब्राजील जैसे देशों पर रूसी तेल खरीदने पर 500% टैरिफ लगाने की संभावना सामने आई है, इस पर विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि भारत अपनी ऊर्जा सुरक्षा और सस्ते तेल आपूर्ति के लिए रणनीति बनाएगा और किसी भी निर्णय में वैश्विक बाजार की परिस्थितियों को प्राथमिकता देगा ।
India Russia Oil Tariff News: अमेरिकी बिल का विवरण
अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने “Sanctioning of Russia Act 2025” को मंजूरी दे दी है, इस बिल के प्रावधानों के तहत यदि कोई देश जानबूझकर रूस से यूरेनियम या पेट्रोलियम उत्पाद खरीदता है तो उस देश पर अमेरिका में 500% तक टैरिफ लगाया जा सकता है ।
विदेश मंत्रालय का रुख
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा
हम अमेरिका के प्रस्तावित बिल से अवगत हैं। भारत का दृष्टिकोण यह है कि 1.4 अरब लोगों को सस्ते दाम पर ऊर्जा कैसे उपलब्ध कराई जाए। वैश्विक बाजार की परिस्थितियों और माहौल के अनुसार ही हम अपनी रणनीति तय करते हैं
उन्होंने यह भी बताया कि भारत अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए सक्रिय बातचीत कर रहा है।
भारत-अमेरिका व्यापार बातचीत
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका टैरिफ कम करने और शुरुआती फ्रेमवर्क डील को अंतिम रूप देने के करीब हैं। दोनों देशों का मकसद संतुलित और आपसी लाभकारी व्यापार समझौता सुनिश्चित करना है।
Also Read:- युवाओं के लिए प्रेरणा और गौरव का नया केंद्र बन गया बालोद जिला-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
