अमेरिका ओर चीन के बाद 2024-28 के लिये भारत व्यापार करने के लिये सबसे आकर्षक देश के रूप मे दुनिया का
तीसरा देश बन कर उभरा है I भारत मे बेहतर infrastructure, निवेश के बेहतर विकल्प, भारत सरकार की आर्थिक
नितियाँ ओर भारत का बेहतर भूगोलिक आधार इसे 2028 तक दुनिया मे व्यापारिक विकास के लिये अनुकूल बनता
है इन्ही कारणों से दुनिया की नज़र आज भारत के आर्थिक विकास पर जमीं हुई है I
भारत आज विदेशी निवेशकों के लिये आकर्षण के साथ साथ बेहतर निवेश का अवसर प्रदान कर रहा है विशेषकर ऐसे
निवेशकों के लिये जो चीन से बाहर निवेश करने का विकल्प ढूंढ रहे हैं I भारत के इस मुकाम पर पहुँचने की अहम्
वजह राजनितिक स्तिरता, भारत सरकार की आर्थिक नितियाँ, tax के नियम, भारत मे सस्ती skilled ओर unskilled लेबर की उपलब्धता, बेसिक infrastructure की सुगमता ओर आसान एवं आकर्षक निवेश नितियाँ शामिल हैं I
हाल के सालों मे भारत ने विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिये कई नितिगत बदलाव किये हैं साथ ही Ease of
Doing Business की नीति पर काम किया है I आने वाले सालों मे ना केवल भारत मे बुनियादी सुविधाओं पर ज़ोर
रहेगा बल्कि आर्थिक विकास भी स्पष्टता से दिखेगा ओर महत्वपूर्ण नितिगत सुधार के बूते भारत विदेशी निवेशकों
के लिये निवेश का आकर्षण बिंदु भी बनेगा I