Ind Vs Sl Series Hindi: भारत और श्रीलंका के बिच 3 टी20 मैच की सीरीज खेली जा रही है। जिसमे से 2 मैच पहले ही खत्म हो चुके हैं। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल खेला जायेगा। इन दोनों मैच में भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ जीत मिली है। इसके अलावा वनडे की सीरीज भी होनी है। जिसके लिए भारत के बड़े खिलाड़ी भी पहुंच गई है।
Contents
अभिषेक नायर रहेंगे साथ
बतादें वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त को कोलंबो में होने वाला है। इस वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और हर्षित राणा कोलंबो पहुंच गए हैं। सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेना शुरू कर सकते हैं। इस दौरान टीम इंडिया के अस्सिटेंट कोच अभिषेक नायर प्रैक्टिस सेशन में साथ रहेंगे।
Ind Vs Sl Series Hindi: पहला वनडे होगा इस तारीख को
इसके अलावा अभिषेक नायर आज यानी सोमवार की सुबह को कोलंबो के लिए रवाना हो गए हैं। बतादें की कल मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जाना है। इसके बाद बाकी खिलाड़ी भी वनडे टीम के साथ जुड़ जाएंगे। भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे 2 अगस्त को खेला जाना है।
Ind Vs Sl Series Hindi: मोर्नी मॉर्केल की एंट्री
इसके अलावा ये भी माना जा रहा है कि पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मोर्नी मॉर्केल भी जल्द टीम इंडिया की कोचिंग स्टाफ को ज्वॉइन करते हुए नजर आ सकते है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.