IND vs SA U19 2nd ODI: यूथ वनडे में 3 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय युवा प्लेयर्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर 2-0 से बढ़त बना ली। पहले बैंटिग करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम 49.3 ओवर में 245 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं टारगेट का पीछा करने भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में 2 विकेट गवाकर 115 रन बनाए, लेकिन तभी वहां की लाइट सही नहीं थी, जिसकी वजह से खेल को रोकना पड़ा।
वहीं फिर इंडियन टीम को 27 ओवर में 174 रन बनाने का टारगेट दिया गया। भारतीय युवाओं की बल्लेबाजी ने 23.3 ओवर में ही टारगेट हासिल कर शानदार जीत दर्ज की।
IND vs SA U19 2nd ODI: साउथ अफ्रीका की शानदार बल्लेबाजी
साउथ अफ्रिका टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 49.3 ओवर में 245 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम से अदनान लागदीन ने 25 रन, जोरिच वान ने 10 रन , कप्तान मोहम्मद बुलबुलिया ने 14 रन और डेनियल बोसमैन ने 31 रन बनाए। वहीं जानसन रोवल्स ने 113 बॉल पर 114 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहें। इनकी पारी की बदौलत टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच सका।
भारतीय टीम से किशन सिंह ने 3 विकेट और आरएस अम्ब्रिश ने 2 विकेट चटकाएं वहीं कनिष्क चौहान और खिलन पटेल ने 1-1 विकेट झटके।
IND vs SA U19 2nd ODI: वैभव का वैभव बरकार
15 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी अपना कमाल दिखा रहें है, हर मैच में वो लोगों को चौका देते हैं। कभी अपने शतक से तो कभी अपने छक्को से बीते दिन हुए मैच में वैभव ने 19 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, जिसमें 10 छक्के और 1 चौका शामिल है। इसमें 24 गेंद में 68 रन बनाए। लेकिन जैसे ही 115 रन बने अचानक लाइटिंग की वजह से मैच बीच में ही रोकना पड़ा था। लेकिन फिर मैच शुरु हुआ। और 245 की जगह 174 रन बनाने का टारगेट मिला।

इनके अलावा टीम से वेदांत त्रिवेदी ने 31 रन और अभिज्ञान कुंडु ने 48 रन बनाएं और टीम ने 23.3 ओवर में 174 रन का टारगेट हासिल कर लिया।
