IND vs SA T20 3rd Match: 5 मैचों की T-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज धर्मशाला में खेला जाएगा। मैच शाम को 7 बजे से शुरु होगा। ठीक आधे घंटे पहले 6.30 बजे टॉस होगा। धर्मशाला में आखिरी T-20 मुकाबला भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2022 में खेला था।
Read More: U-19 Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच आज होगा मुकाबला!
बता दें कि, पहले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे मैच में वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराया। दोनों टीमें फिलहास सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं।
साउथ अफ्रीका और भारत का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T-20 इंटरनेशनल मैच की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 33 मैच खेले गए, जिसमें से 19 मैच में भारत को जीत मिली तो वहीं महज 13 मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की। एक मैच बेनतिजन रहा।

भारतीय मैदान में दोनों टीमों के बीच अब तक 14 मैच खेले जा चुके है, जिसमें से 7 मैच में साउथ अफ्रिका ने बाजी मारी तो वहीं 6 मैच भारत के नाम रहें। एक मैच बेनतीजा रहा।
गिल और सूर्य की पारी में नहीं दिख रहा दम
इन दिनों शुभमन गिल और सूर्यकुमार नहीं चल रहें। T-20 में दोनों खिलाड़ियों ने लगभग पिछले 15 पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं लगाई। सूर्य ने साल 2024 में हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच फिफ्टी लगाई थी। इसके बाद से सूर्य 1 फिफ्टी नही लगा सके।
वहीं शुभमन भी पिछले 17 t-20 मैच से फिफ्टी नही लगा सके। उन्होंने t-20 में आखिरी अर्धशतक जिम्बाव्वे के खिलाफ हरारे में लगाई थी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI
भारत
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका
ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्को यानसन, लुथो सिपामला, डेवॉल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी और ओर्टनील बार्टमैन।
