मैच पर मंडराए कोहरे के बादल
लखनऊ में काफी ठंड है और इस समय कोहरा भी रहता है। 17 दिसंबर को होने वाले मैच पर इसका असर साफ देखा गया। पूरा स्टेडियम कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है। रात बढ़ने के साथ कोहरा भी बढ़ सकता है। ऐसे में लखनऊ टी20 होगा या नहीं ये कहना मुश्किल है।

IND vs SA match fog: गिल को लगी चोंट
इंडियन टीम की प्लेइंग-11 में बदलाव किया गया है। शुभमन गिल को चोट लगी है। संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक अपने टी-20 करियर का 100वां मैच खेलने जा रहे हैं। आज उनका बर्थ-डे भी है।
𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞: Toss has been further delayed.
The next inspection will be at 9 PM IST.
Updates ▶️ https://t.co/4k14nZJsfd#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) December 17, 2025
इंडिया 2-1 से आगे
IND vs SA match fog: 5 मैच की इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। भारत ने पहला मैच 101 रन से जीता था, इसके बाद SA ने मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे मैच में 51 रन से जीतकर वापसी की, लेकिन तीसरे मैच में धर्मशाला में भारत ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
