IND vs PAK Women’s WC: विमेंस वर्ल्ड कप में 5 अक्टूबर रविवार यानी की आज भारत की भिड़त पाकिस्तान से होगी। यह मैच रोमांचक मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।
Read More: IND A vs AUS A Unofficial ODI: ऑस्ट्रेलिया-ए ने इंडिया-ए को 9 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर…
बता दें कि, एशिया कप में मेंस इंडियन टीम की लगातार 3 बार पाकिस्तान से भिड़त हुई और तीनों मैचों में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की। अब विमेंस टीम की बारी यह देखना दिलचस्प होगा की महिला टीम भी पाकिस्तान को पटकनी दे पाती है या नहीं?
हेट टू हेड रिकॉर्ड…
भारतीय विमेंस टीम और पाकिस्तान विमेंस टीम के बीच अब तक 11 वनडे मैच खेले गए है, जिसमें से किसी भी मैच में पाकिस्तान को जीत नहीं मिली।
सभी मैचों में भारत ने ही बाजी मारी है।
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 4, 2025
वहीं वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमे आपस में 4 बार भिड़ी हैं। सभी मैचों में भारत को जीत मिली।
इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के प्रदर्शन…
भारत ने विमेंस वर्ल्ड कप के पहले मैच में श्रीलंका को हराया और जीत के साथ शानदार शुरुआत की। वहीं पाकिस्तान टीम को पहले ही मैच में बांग्लादेश टीम के हाथो करारी हार मिली। इसमें पाकिस्तान टीम 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
भारतीय टीम में हो सकता है बदलाव…
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकती हैं। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को मौका मिल सकता है, ऐसे में क्रांति गौण को बाहर बैठना पड़ सकता है। गेंदबाजी कोच आविष्कार साल्वी ने कहा कि टीम वर्कलोड मैनेजमेंट पर ध्यान दे रही है और हर खिलाड़ी की फिटनेस अहम है।

पाक कप्तान बोलीं – रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं
पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने मैच से पहले कहा, “रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं। हमें भरोसा है कि हम अच्छा क्रिकेट खेलेंगे, चाहे पिछला रिकॉर्ड जैसा भी हो।”
भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच आविष्कार साल्वी ने कहा-
“हमारा ध्यान क्रिकेट पर होगा। हम चाहते हैं कि हमारी लड़कियां मैच में अपना बेस्ट खेल दिखाए। हम चाहते हैं कि वे इसे एक अन्य मैच की तरह ही लें, क्योंकि वर्ल्ड कप अभियान लंबा है।”
Preps on point ✔️
The #WomenInBlue gearing up in full flow for their 2⃣nd match of #CWC25 💪#TeamIndia pic.twitter.com/Jh3OTGjCgL
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 4, 2025
क्यों खास है ये मुकाबला…
1. भारत के पास पाकिस्तान के खिलाफ 100% जीत का रिकॉर्ड।
2. महिला वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की भिड़ंत हमेशा रोमांचक मानी जाती है।
3. भारत जीत के साथ अपनी लय बनाए रखना चाहेगा, वहीं पाकिस्तान रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करेगा।
Pak W vs Ind W World cup 2025 pic.twitter.com/yVvTibdsPu
— Hyder (@meet2faraz) October 1, 2025
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI
भारत
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, रेणुका सिंह/क्रांति गौड़ और श्री चरणी।
पाकिस्तान
फातिम सना (कप्तान), मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिद्रा अमीन, आलिया रियाज, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज, रमीन शमीम, नाशरा संधू, डायना बैग और सादिया इकबाल।
