ND vs PAK WCL Semifinal Cancelled: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का सेमीफाइनल 31 जुलाई को खेला जाने वाला था। लेकिन यह मैच रद्द कर दिया गया है, जिसके चलते भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की रेस से बाहर हो गई है, वहीं पाकिस्तान टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में पहुंच गई।
Read More: IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट के आखिरी मुकाबले की शुरुआत आज…
आपको बता दें कि, देर रात बुधवार को WCL ने जानकारी दी की भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल खेलने से मना कर दिया है।
भारतीय टीम चौथे नंबर पर होने के बाद भी मिला था सेमीफाइनल टिकट….
भारत की टीम ने पांच में से सिर्फ एक ही मुकाबला जीता और 2 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही। वहीं पाकिस्तान ने 4 मैच जीतकर और एक बेनतीजा रहते हुए कुल 9 अंक जुटाए और टॉप पर रहा।
फाइनल मैच में पाकिस्तान का किस टीम से होगा मुकाबला…
भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल न होने से पाकिस्तान टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में पहुंच गई है, और फाइनल में उसका मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल के बाद तय होगा किसके साथ होगा। इन दोनों टीमों में जो सेमीफाइनल में जीतेगा उसी के साथ पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला होगा।
WCL ने एक्स पर सेमीफाइनल से हटने की दी थी जानकारी…
WCL ने X पर लिखा कि-
“हम हमेशा खेल की ताकत पर भरोसा करते हैं। हालांकि, जनभावना का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए। आखिर हम जो कुछ भी करते हैं, अपने दर्शकों के लिए ही करते हैं। हम भारत चैंपियंस के सेमीफाइनल से हटने के फैसले का सम्मान करते हैं और पाकिस्तान चैंपियंस की प्रतिस्पर्धा करने की तैयारी का भी सम्मान करते हैं। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच का मैच रद्द कर दिया गया है। पाकिस्तान चैंपियंस फाइनल में जाएगा।”

स्पॉन्सर कंपनी ने बुधवार को सेमीफाइनल से हटने का किया था ऐलान…
स्पॉन्सर कंपनी ने लिखा कि-
‘हम WCL में भारत के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हैं। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सेमीफाइनल कोई साधारण मैच नहीं है। आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकता।’
‘ईजमाई ट्रिप भारत के साथ खड़ा है। हम ऐसे किसी भी आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ संबंधों को सामान्य बनाने का प्रयास करता हो। कुछ चीजें खेल से भी बड़ी होती हैं। देश पहले, व्यापार बाद में।’
Semi – Finals Update ! pic.twitter.com/lTmh3j0sSP
— World Championship Of Legends (@WclLeague) July 30, 2025
लोकसभ में ओवैसी ने भी भारत और पाक के मैच पर उठाया था सवाल…
AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में मंगलवार 29 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर सवाल उठाते हुए कहा था कि-
“क्या आपकी अंतरात्मा अनुमति देती है कि आप पहलगाम में मारे गए लोगों के परिवार वालों से कहें कि अब भारत–पाक मैच देखिए। हमने पाकिस्तान का 80% पानी रोक दिया। खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, फिर क्रिकेट खेलने की अनुमति कैसे दे सकते हैं?”
भारतीय टीम…
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, सिद्दार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन और वरुण आरोन।
