IND vs PAk: भारत पाकिस्तान मैच हमेशा से ही टेंशन वाला मैच रहा है। जितनी टेंशन दोनों देशों के प्लेयर्स को होती है, उतनी ही मैच देख रहे लोगों को। 9 जून को न्युयॉर्क में खेले गए मैच में भी ऐसा ही माहौल रहा। साथ ही कुछ बेस्ट मोमेंट्स भी रहे।
Contents
IND vs PAk: रोहित शर्मा फिर भूले
मैच की शुरुआत में जब बाबर आजम और रोहित शर्मा टोस के लिए उतरे तो रोहित शर्मा के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके लिए वो हमेशा से बदनाम है। मतलब की टोस के टाइम रोहित ये भूल गए की सिक्का तो उनकी की जेब में है।टोस हुआ तो सिक्का बाबर आजम के पक्ष में आया और उन्होंने पहले बॉलिंग चुनी।
Read More: Online Games: Home Loan चुकाने के चक्कर में डाउनलोड किया ऑनलाइन गेम
ऋषभ ने थामी टीम की कमान
IND vs PAk: पहले बैटिंग करने उतरे रोहित और विराट की जोड़ी चल नहीं पाई। नसीम शाह की बॉल पर विराट 4 रन बना कर आउट हो गए।फिर रोहित शर्मा भी 13 रन बना कर आउट हो गए। ना शिवम दुबे चले ना हार्दिक ना सूर्य कुमार यादव,..किसी भी प्लेयर ने 10 रनों से ज्यादा नहीं बनाए।बस ऋषभ पंत ने टीम की कमान थामे रखी।
ND vs PAk: पाकिस्तान ने बॉलिंग अच्छी की और इंडियन टीम को 19 ऑवर में 119 रनों पर ऑल आउट कर दिया । इस मैच में विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कई कमाल किए। पहले 42 रन की पारी खेली। फिर दूसरी पारी में फील्डिंग करते हुए शानदार तीन कैच पकड़े। और कप्तान रोहित शर्मा को एक DRS लेने के लिए भी फोर्स किया, जिस पर अक्षर पटेल को विकेट मिला।
ND vs PAk: बुमराह ने डाली जान
IND vs PAk: एक वक्त पर ऐसा लगा जैसे ये मैच इंडिया हार जाएगा। लेकिन बुमराह की बॉलिंग ने मैच में जान डाल दी। बुमराह ने 3 विकट लिए और हार्दिक ने 2…इंडियन टीम ने अपनी शानदार बॉलिंग से पाकिस्तान को 113 रन में ही ढ़ेर कर दिया।
IND vs PAk: भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम काफी निराश नजर आए। पाकिस्तानी कप्तान ने हार का ठीकरा पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों के ऊपर फोड़ दिया. मैच के बाद बाबर ने कहा,“हमने अच्छी बॉलिंग की. लेकिन बैटिंग में हमने लगातार दो विकेट खो दिए. हमारी प्लानिंग थी कि हम आराम से खेलते हुए टारगेट तक पहुंचें. लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
ND vs PAk: वहीं मैच में पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह तीन विकेट झटके. आखिरी ओवर में वे बैटिंग करने भी आए। नसीम शाह के लगातार दो चौकों के बावजूद भी पाकिस्तान जीत नहीं पाया। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी खुशी से झूम उठे, लेकिन नसीम अकेले खड़े आसमान की ओर ताक रहे थे. उनकी आंखों में आंसू थे. वे रोते हुए ग्राउंड से बाहर चले गए।
IND vs PAk: अब हार की आदत हो गई है
वहीं इस हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने कहा अब हार की आदत हो गई है। रावलपिंडी में एक फैन ने कहा- पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खत्म हो गया है.’ वहीं एक पाकिस्तानी अखबार ने छापा कि रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में भी बड़े पर्दें पर मैत दिखाया गया जब मैच से पहले भारत का राष्ट्रगान बज रहा था तब स्टेडियम में स्क्रीन को म्यूट कर दिया गया।