IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत पाकिस्तान मैच विवाद: भारत – पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया।
Read More: SL vs HKG Asia Cup 2025: श्रीलंका ने हांगकांग को 4 विकेट से हराया, सुपर-4 में बनाई जगह…
सूत्रों के अनुसार, यह फैसला अचानक नहीं लिया गया, बल्कि इसमें BCCI और सरकार दोनों की सहमति शामिल थी। खिलाड़ियों को मैच खेलना था लेकिन दोस्ताना माहौल नहीं दिखाना था। रविवार को हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था।
IND VS PAK🚨 The Indian team did not come down to shake hands with pakistan after crushing yet again!! This is exactly what ‘boycott’ look like!
India tharsh pakistan in Asia cup 2025 by 7 wickets!#INDvsPAK #IndianCricket #INDvPAK #AsiaCup2025 #AsiaCupT20 #AsiaCup #India pic.twitter.com/fVHa8AXdxY
— Aditi R. Minglani (@aditiminglani) September 14, 2025
PCB की शिकायत और ICC का फैसला…
PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने इस मामले मे ICC से शिकायत करते हुए मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। हालांकि, ICC ने PCB की इस मांग को खारिज कर दिया है।
पूरे टूर्नामेंट में नहीं होगा हैंडशेक…
सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम का यह फैसला पूरे टूर्नामेंट में जारी रहेगा। अगर भारत फाइनल तक पहुंचता है और खिताब जीतता है, तो टीम इंडिया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी इंकार कर सकती है। नकवी इस समय एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं।
“Asia Cup 2025: IND vs PAK के हाई-वोल्टेज मैच के बाद पहलगाम घटना को लेकर भारतीय खिलाड़ियों ने खेल भावना से हटकर बड़ा फैसला लिया – पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।” #INDvsPAK #Pahalgam # pic.twitter.com/Woec9pswfA
— बंटी गुर्जर (@BantyGurjar20) September 14, 2025
21 सितंबर को फिर हो सकता है आमना-सामना…
भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-4 में 21 सितंबर को दोबारा भिड़ सकती हैं। हालांकि इसके लिए पाकिस्तान को यूएई को हराना होगा। अगर ऐसा हुआ तो दोनों टीमों के बीच यही तनाव फिर उभर सकता है।
PCB ने रेफरी पर लगाया आरोप…
PCB ने आरोप लगाया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने टॉस के बाद दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने के लिए कहा था और यह भारतीय टीम के दबाव में किया गया। PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की और कहा कि उन्होंने ICC कोड ऑफ कंडक्ट का पालन नहीं किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर कार्रवाई नहीं हुई तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटने पर भी विचार कर सकता है।
नियमों में हैंडशेक जरूरी नहीं…
ICC या ACC के किसी भी नियम में यह नहीं लिखा है कि मैच के बाद खिलाड़ियों को हाथ मिलाना अनिवार्य है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय टीम ऐसे देश से हाथ मिलाने के लिए बाध्य नहीं है, जिससे रिश्ते इतने खराब हों।
शिकायत में देरी पर PCB अधिकारी सस्पेंड…
PCB ने इस मामले में देरी से शिकायत दर्ज कराने पर अपने डायरेक्टर ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेट ऑपरेशंस उस्मान वहाला को सस्पेंड कर दिया है। PCB चेयरमैन का मानना है कि उन्हें टॉस के समय ही शिकायत दर्ज करनी चाहिए थी।
कौन हैं एंडी पायक्रॉफ्ट?
एंडी जॉन पायक्रॉफ्ट जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हैं। उन्होंने 3 टेस्ट और 20 वनडे मैच खेले हैं। साल 2009 में उन्हें ICC मैच रेफरी के एलीट पैनल में शामिल किया गया।
