IND vs NZ Virat out Anushka reaction: ICC Champions Trophy 2025 में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला जारी है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही, रोहित और गिल दोनों आउट हो गए, विराट से आस थी लेकिन विराट कोहली के बेहतरीन शॉट पर ग्लेन फिलिप्स ने एक हाथ से धांसू कैच लपका। जिससे न सिर्फ कोहली बल्कि स्टैंड में बैठी अनुष्का शर्मा ने भी अपना माथा पकड़ लिया।
Read More: Champions Trophy 2025 IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, विराट के लिए आज का मैच खास
हैरान हो गईं अनुष्का शर्मा
दरअसल, Team India के सामने NZ ने दुबई के मैदान में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंडिया के ओपनर शुभमन गिल और रोहित शर्मा मैदान में उतरे और गिल 2 पर तो रेहित 15 पर ही पवेलियन लौच गए। जिससे विराट पर बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी आ गई थी।

विराट ने खेलने की कोशिश भी की लेकिन पारी के सातवें ओवर में जब मैट हेनरी गेंदबाजी कर रहे थे तभी उनकी चौथे गेंद पर कोहली ने पॉइंट की तरफ एक बेहतरीन शॉट मारा। इस पर NZ के ग्लेन फिलिप्स ने एक हाथ से हवा में उड़कर धांसू कैच लपका। ये कैच देख कर कोहली हैरान रह गए और स्टैंड्स में बैठी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने माथा पकड़ लिया। जिससे कोहली 14 गेंद में 2 चौके से 11 रन बनाकर चलते बने।
संकट में फंसी टीम इंडिया
IND vs NZ Virat out Anushka reaction: पिछले मैच यानि IND vs PAK में पाकिस्तान के सामने नाबाद शतक जड़कर विराट ने फॉर्म में आने का बड़ा संकेत दिया था। लेकिन न्यूजीलैंड के सामने उनका बल्ला चल नहीं पाया। भारत के सात ओवर में ही 30 रन के स्कोर तक 3 विकेट गिर चुके थे। अब बाकी प्लेयर्स पर टीम को जिताने की जिम्मेदारी है। भारत को अगर मजबूत स्कोर बनाना है तो किसी एक बैटर को टिककर बड़ा स्कोर बनाना होगा।
