IND Vs NZ T20 Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की T-20 सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी यानी की आज खेला जाएगा। यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। इसके ठीक आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा।
बता दें कि, भारतीय टीम की कमान T20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। वहीं न्यूजीलैंड की कमान मिचेल सैंटनर के हाथ में हैं।
भारत और न्यूजीलैंड का हेड-टु-हेड
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 25 T20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। इसमें 12 मैच भारतीय टीम ने बाजी मारी है। तो वहीं 10 मैच में न्यूजीलैंड टीम ने बाजी मारी है। और 3 मैच टाई रहें।
Sound On 🔊
Dialling up the intensity as #TeamIndia steps into T20I mode to take on New Zealand ⚡️ #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RSE2DXLFXA
— BCCI (@BCCI) January 20, 2026
होम वैन्यूज की बात करें तो भारतीय टीम ने 11 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 4 में उसे पराजय झेलनी पड़ी है।
तीसरे नंबर पर ईशान किशन करेंगे बैटिंग
टीम के कप्तान ने कंफर्म करते हुए कहा कि- ‘ ईशान किशन नंबर 3 पर बैटिंग करेंगे क्योंकि वो टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं। उन्हें सबसे पहले टीम के भीतर चुना गया था। ऐसे में ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें मौका दें। उन्होंने पिछले 1.5 साल से भारत के लिए नहीं खेला है लेकिन डोमेस्टिक में लगातार कमाल कर रहे हैं। इशान को टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा हैं। ऐसे में श्रेयस की जगह उन्हें इस दौरान मौका मिलना चाहिए. अगर नंबर 4 और नंबर 5 को लेकर सवाल होता तो ये कुछ और होता. लेकिन तिलक नहीं हैं तो इस दौरान इशान ही सबसे बेस्ट हैं।’
🗣️🗣️ Ishan Kishan will play at no.3
Captain @surya_14kumar on the inclusion of @ishankishan51 in #TeamIndia‘s Playing XI in the 1⃣st T20I against New Zealand. #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/sZ3AB7RKVH
— BCCI (@BCCI) January 20, 2026
कहां देख सकते हैं मैच?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच पहले T20 इंटरनेशनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो हॉटस्टार (JioHotstar) ऐप और टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
संभावित प्लेइंग-11
भारत
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड
मिचेल सैंटनर (कप्तान), टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी और जैकब डफी।
Also Read – Saina Nehwal Retires Badminton: भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने किया संन्यास ऐलान!
