Ind vs Eng T20: भारतीय टीम ने मुंबई में खेले गए पांचवें टी20 मैच में इंग्लैंड को 150 रन हराया और इसी के साथ सीरीज 4-1 से अपने नाम की। इस धमाकेदार जीत में पहले बल्लेबाजी करने उतरे अभिषेक शर्मा की तूफानी शतक के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 10.3 ओवर में 97 बनाकर सिमट गई।

Ind vs Eng T20: अभिषेक शर्मा का शानदार पारी..
भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों पर 135 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 13 छक्के जड़े। इस पारी के साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में तीसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।वहीं, शिवम दुबे ने 13 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया। अभिषेक ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
Ind vs Eng T20: इंग्लैंड की कमजोर प्रतिक्रिया
इंग्लैंड को 248 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल करना था, लेकिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की विकेट इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल साबित हुई। वह एक के बाद एक विकेट खोते चले गए। भारतीय गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड को 97 रनों पर ही समेट दिया। आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए, जबकि शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट चटकाए। इंग्लैंड के फिल सॉल्ट ने 55 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन यह अकेला प्रयास इंग्लैंड को मैच में वापसी दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था।


