Ind Vs Eng Live: बीती रात जो कुछ हुआ वो देख कर हर भारतीय फैंस के दिल में एक उम्मीद की किरण जाग गई है। अब बस भारत को 1 मैच जीतना है। ये 1 मैच जीतते ही भारत का पिछले 11 साल का लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा। भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को अच्छे बड़े अंतर से हराया। भारत ने ना सिर्फ इंग्लैंड को हराया बल्कि 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्डकप का बदला भी लिया।
Contents
Ind Vs Eng Live: रोहित-सूर्या की आंधी
भारत-इंग्लैंड के बिच होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले बारिश के आसार नजर आ रहे थे। बारिश के वजह से मैच में देरी हुई। इंग्लैंड के कप्तान में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ये फैसला उनके ही गले पड़ गया। भले ही विराट और ऋषभ जल्दी आउट हो गए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी को संभाला। इसके अलावा हार्दिक, जडेजा और अक्सर पटेल ने अच्छी फिनिश की। भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बना दिए।
Read More- Kalki AD 2898 Rating & Review 2024: कैसी है कल्कि फिल्म, आइए जानते हैं थोड़ा और…
Ind Vs Eng Live: गेंदबाजी में भारत का कमाल
172 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुवात शानदार रही। लग रहा था की भारत ये मैच में पीछे है। लेकिन अक्सर पटेल अपनी पहली बॉल में बटलर को आउट कर दिया। इसके बाद बुमराह ने साल्ट को जल्द ही रवाना कर दिया। बुमराह, अक्सर, कुलदीप की शानदार गेंदबाजी के वजह से भारत ने इंग्लैंड को सिर्फ 103 रन पर ही आल आउट कर दिया। अक्सर पटेल और कुलदीप ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा बुमराह को 2 विकेट मिले।
Read More- ISRO Reusable Launch Vehicle: इसरो के रीयूजेबल यान की तीसरी सफल लैंडिंग
Ind Vs Eng Live: इतिहास रचेगी भारत
सेमीफाइनल में भारतीय टीम का दमदार प्रदर्शन रहा। लेकिन अब मौका है 11 साल के बाद इतिहास रचने का। बस एक जीत और फिर भारत इतिहास रच देगा। अब फ़ाइनल में भारतीय टीम को अपनी पूरी जान लगा देनी होगी। भारत का मुकाबला 29 जून को साउथ अफ्रीका के साथ खेला जाएगा।
Ind Vs Eng Live: इन खिलाड़ियों ने किया निराश
विराट, ऋषभ और शिवम दुबे ने सभी को निराश किया। विराट इस टूर्नामेंट में काफी निराश किये हैं। उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। ऋषभ का बल्ला 2 मैच से खामोश है। वहीं शिवम दुबे ने इस इवेंट में कुछ खास नहीं किया है। सेमीफाइनल में भले ही ये तीनो हों लेकिन फाइनल में इनको चलना पड़ेगा।