IND vs AUS 3rd T20 Match: 5 मैचों की T-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तस्मानिया के बेलेरिव ओवल स्टेडियम, होबार्ट में खेला जाएगा। मैच दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 1:15 बजे होगा।
Read More: IND vs SA Womenc WC Final: 25 साल बाद मिलेगा विमेंस वनडे वर्ल्ड कप को नया चैंपियन!
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है, जबकि पहला मुकाबला बेनतीजा रहा। भारत के लिए यह मैच बेहद अहम है — अगर टीम आज हारती है तो सीरीज जीतने की संभावना खत्म हो जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया में भारत का रिकॉर्ड शानदार…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 34 T-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 20 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की तो वहीं 12 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे।
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दोनों के बीच 14 मैच हुए हैं, जिनमें भारत ने 7 और ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच जीते हैं। यानी रिकॉर्ड के लिहाज से भारत का पलड़ा भारी है।
तीसरे टी20 मैच में भारत 🇮🇳 और ऑस्ट्रेलिया 🇦🇺 होबार्ट में होंगे आमने-सामने।
मैच का लाइव प्रसारण देखें 📺 DD Sports (DD Free Dish) पर। #AUSvIND #TeamIndia #T20I #Hobart #SuryaKumarYadav @BCCI pic.twitter.com/N6zDhUtqzK
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) November 2, 2025
अभिषेक शर्मा का फॉर्म टीम इंडिया की उम्मीद…
सीरीज में अब तक भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए हैं, लेकिन युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने दम दिखाया है। उन्होंने दो मैचों में 170 के स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए हैं और टीम की पारी को संभाले रखा है। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती अब तक 2 विकेट ले चुके हैं और टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं।

हेजलवुड और एलिस मजबूत खिलाड़ी…
कंगारू टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अब तक सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने दूसरे टी-20 में 3 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता था। उनके साथ नाथन एलिस ने भी 3 विकेट झटके हैं। कप्तान मिचेल मार्श 46 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर हैं।
होबार्ट में पहली बार खेलेगा भारत…
होबार्ट का बेलेरिव ओवल स्टेडियम भारतीय टीम के लिए नया मैदान होगा। यहां अब तक 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 6 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
Our next challenge beckons 👊
🎥 Melbourne ✈️ Hobart as #TeamIndia are all set for the 3⃣rd T20I#AUSvIND pic.twitter.com/2TSncBgidg
— BCCI (@BCCI) November 2, 2025
यहां औसत स्कोर 160 रन का है, जबकि दो बार 200+ का स्कोर भी बन चुका है। दोनों बार ऑस्ट्रेलिया ने 213 रन बनाए थे।
मौसम रहेगा साफ, मुकाबले में नहीं आएगी रुकावट…
मौसम विभाग के अनुसार, होबार्ट में बारिश की कोई संभावना नहीं है। हल्के बादल जरूर रहेंगे, लेकिन मैच में रुकावट की संभावना नहीं है।

आज का यह मैच टीम इंडिया के लिए निर्णायक है। जीत मिली तो सीरीज बराबरी पर आ जाएगी, हार मिली तो ट्रॉफी का सपना खत्म हो जाएगा।
अब देखना होगा कि होबार्ट में रोहित ब्रिगेड इतिहास लिखती है या ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर कब्जा जमाता है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन/एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
