
In Shivpuri three people found dead
Shivpuri Triple Murder: शिवपुरी जिले के मायापुर क्षेत्र के राउटोरा गांव में हृदयविदारक घटना घटी… जिसमें अज्ञात हत्यारे ने पति-पत्नी सहित तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही घटना स्टाल पर पहले SP अमन सिंह राठौड़ और बाद में DIG अमित सांघी भी पहुंच गए। मौके पर डॉग स्कॉट और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम सहित साइवर टीम को भी बुलाया गया हैं। आपको बतादें कि पुलिस ट्रिपल मर्डर की बारीकी से जांच कर रही हैं।
नाती ने देखा शव:

Shivpuri Triple Murder: जानकारी के मुताबिक़ कि यह त्रासदी रात के समय उस वक्त हुई जब सीताराम लोधी उम्र 75 वर्ष उनकी पत्नी मुन्नी बाई उम्र 70 वर्ष और उनके पास में रहने वाली सूरज बाई उम्र 65 वर्ष अपने घर में सो रहे थे। यहां रात में अज्ञात कारणों के चलते तीनों की ह्त्या कर दी गई। सुबह बुजुर्ग दंपति के नाती के पहुंचने पर ह्त्या का पता लग सका। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि सभी तीनों के शव घर में पड़े हुए थे। सीताराम लोधी के गले में फंदा लगा था और मुन्नी बाई के सिर में चोटें थीं जबकि सूरज बाई का गला दबाकर हत्या की गई थी।
हत्या के बाद सोने-चांदी के गहने भी गायब
Shivpuri Triple Murder: बताया गया है कि बुजुर्ग दंपति गांव के बाहर एक कमरे में दुकान संचालित करते थे। इसके चलते उनके पास पैसे भी रहते थे। अज्ञात चोर दोनों महिलाओं के पहने हुए पांव के राउसड़ ओर नाक की नथनी भी ले गए है। सुरेन्द्र लोधी का कहना है कि यह ह्त्या लूट और चोरी के इरादे से की गई हैं। उसके दादा के हाथ पैर नहीं चल पाते थे उन्हें फांसी के फंदे पर लटका कर सुसाइड बताने का प्रयास किया गया है। उनके जेवरात के साथ पैसे भी चोरी किए गए है।
पूरे मामले में DIG का बयान

Shivpuri Triple Murder: पूरे इस मामले में DIG,अमित सांघी का कहना हैं कि तीन लोगों की ह्त्या हुई हैं। पहली बार देखने से हत्या,गला दबाने से प्रतीत हो रही हैं। हत्या किन कारणों के चलते की गई,इसकी असल बजह सामने नहीं आ सकी हैं। पुलिस की अलग अलग टीम पड़ताल में जुटी हुई हैं। पुलिस जल्द ही इस हत्या कांड का खुलासा करेगी।