Contents
20 साल से रह रहे लोगों की बड़ी धड़कन
हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत
Illegal Houses: मध्यप्रदेश के इंदौर में नगर निगम को कृष्णबाग कॉलोनी में 200 मकानों को तोड़ने की तैयारी में है.नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम न्याय नगर की जमीन पर अवैध बसी एक कॉलोनी पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची, और उन मकानों पर एस का निशान बना दिया और वापस लौट आई.
200 मकानों को तोड़ने के आदेश
दरअसल इंदौर में अवैध घोषित हो चुके न्याय नगर की जमीन को श्रीराम बिल्डर द्वारा कृष्णबाग कॉलोनी के नाम बनाकर बेच दिया गया. ऐसे में प्रशासन ने कॉलोनी को अवैध बताते हुए इसे तोड़ने के आदेश दिए गए हैं. इसके बाद नगर निगम और प्रशासन की टीम ने यहां पर मार्किंग भी शुरू कर दी. कॉलोनी के करीब 200 मकानों को प्रशासन ने अवैध बताते हुए तोड़ने के आदेश दिए हैं.
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
Illegal Houses: घरों पर की मार्किंग
कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन की टीम जैसी ही यहां मार्किंग के लिए पहुंची, तो रहवासियों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा. इन लोगों का कहना है की ‘यहां वे करीब 20 वर्षों से रह रहे हैं, लेकिन अब जाकर प्रशासन ने उनका मकान अवैध बताते हुए नोटिस दिए हैं.’
Read More- Electricity bill: इस कलेक्टर के अजीब फरमान से मचा हड़कंप
Illegal Houses: 20 वर्षों से रह रहे परिवार
लोगों का कहना है की यहाँ वे करीब 20 वर्षों से रह रहे है लेकिन अब जाकर प्रशासन ने उनका मकान अवैध बताते हुए नोटिस दिए है .वही इस मामले को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि कई मकानों के लिए बेदखली के आदेश हो चुके हैं। लेकिन जिन मकानों पर स्टे है उन्हें छोड़कर अन्य सभी मकानों पर कार्रवाई की जाएगी
फिलहाल इन परेशान रहवासियों की मुश्किलें थमती हुई नजर नहीं आ रही है अब प्रशासन की टीम एक या दो दिनों के भीतर यहाँ के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई करेगी,ऐसे में देखना होगा की रहवासी आगे क्या कदम उठाते है