Contents
आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चों की मौत
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर जारी है.प्रदेस में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम है. भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के 14 जिलों में बारिश हुई.वही बारिश की चलते कई जिलों में जल भराव की स्थिति बन गई है.तो वही धार में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई।
यहां हुई बारिश
मध्यप्रदेश में धार, गुना, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, रायसेन, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, बालाघाट के मलाजखंड में भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में मंदसौर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। नीमच और रतलाम में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Read More- Illegal Houses : इंदौर में 200 मकानों को तोड़ने की तैयारी में नगर निगम
MP Weather Update: 19 जुलाई से तेज बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ थोड़ी नीचे आई है। एक लो प्रेशर सिस्टम बंगाल की खाड़ी से एक्टिव हुआ है। पश्चिमी राजस्थान पर बना चक्रवात मानसून ट्रफ के साथ घुल गया है। गुजरात के ऊपर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। इसके असर से मध्यप्रदेश में तेज बारिश हो रही है। 19-20 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक नया लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है, जिससे प्रदेश में तेज बारिश का दौर बना रहेगा।
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
MP Weather Update: 14 जिलों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों तक भोपाल समेत रायसेन के भीमबैठिका, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बड़वानी के बावनगजा, बैतूल, नर्मदापुरम के पचमढ़ी, धार के मांडू, उज्जैन, देवास, खंडवा के ओंकारेश्वर में बारिश जारी रहने या होने की संभावना जताई है।