ICC Meeting In Colombo: ICC की एनुअल जनरल मीटिंग आज यानि 19 जुलाई से शुरू होने वाली है। इसका समापन 22 जुलाई को होगा। ये मीटिंग श्रीलंका में होनी है। सामने आ रही रिपोर्ट के हिसाब से, इस मीटिंग में जय शाह का अगला आईसीसी चेयरमैन बनना लगभग तय हो जाएगा। वहीं इसके अलावा दूसरी रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान से 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी छिन सकती है।
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
Contents
जय शाह बनेंगे आईसीसी चेयरमैन
सामने आ रही एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के सचिव जय शाह का आईसीसी चेयरमैन बनना तय माना जा रहा है। रिपोर्ट में आईसीसी से जुड़े सूत्र के हवाले से कहा गया है। लेकिन अब सवाल सिर्फ ये है कि जय शाह कब चेयरमैन बनेंगे। BCCI सचिव के रूप में उनके पास अब सिर्फ एक साल बचा है। इसके बाद उनके पास काफी ज्यादा ब्रेक होगा। BCCI के नियमों के हिसाब से उनके पास कूलिंग ऑफ पीरियड भी होगा। अगर वे 2025 में पद संभालते हैं तो दिसंबर में मौजूदा चेयरमैन बार्कले अपना तीसरा कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे।
Read More- Education Department Expose: शहडोल में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल
ICC Meeting In Colombo: श्रीलंका-दुबई में होगी चैंपियंस ट्रॉफी
इसके अलावा एक और रिपोर्ट में सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि 2025 चैंपयिंस ट्रॉफी अब श्रीलंका या दुबई में खेले जाने की काफी सम्भावना है। बतादें इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी। हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया अपने मैच पाकिस्तान के बजाए किसी दूसरे देश में खेलते हुए नजर आएगी।इन सब के अलावा ये भी कहा जा रहा था कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपने मैच श्रीलंका या दुबई में खेल सकती है।
ICC Meeting In Colombo: एशिया कप में हुआ था एशिया कप
बात करें तो साल 2023 एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान के हाथ में थी। लेकिन, टीम इंडिया ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। तब ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में हुआ था। साल 2023 एशिया कप में भारत ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेले थे।