
Anuppur Crime: अक्सर आपने सुना होगा,पढ़ा होगा कि पति शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता है… लेकिन ये जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं ये इसका जस्ट अपोजिट खबर है जी हां दरअसल मामला एमपी के अनूपपुर जिले की है जहां एक पति ने अपनी पत्नी को इस वजह से मौत के घाट उतार दिया,क्योंकि उसने पति के जंगल जाते ही शराब पी ली। इस बात से पति इतना गुस्सा हुआ कि उसने
बीवी को मौत के घाट उतार दिया।

भाई ने पुलिस को दी बहन की हत्या की खबर
Anuppur Crime: आपको बतादें की पति लकड़ी लेने के लिए जंगल गया था.. जैसे ही पति घर से जंगल गया बीबी ने मौका देखते ही शराब पी ली। जब पति जंगल से घर आया तो उसने देखा कि पत्नी शराब के नशे में है…बस फिर क्या हुआ दोनों में विवाद शुरू हो गया,विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी के सर पर वार कर दिया जिससे काफी खून निकलने लगा…और उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई ने पुलिस को फोन कर सारी बात बताई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पूरा मामला अनूपपुर के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र का है
Anuppur Crime: थाना प्रभारी वीरेंद्र बरकड़े ने बताया कि मामला 8 जनवरी का है…. ललन सिंह मरावी ने डायल 100 में अपनी बहन सुधरतिया बाई की हत्या की सूचना दी थी। मृतका के भाई ने बताया कि उसके जीजा अहिमान सिंह ने पीट-पीटकर महिला की हत्या कर दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।
पत्नी पीती थी शराब इसलिए हत्या कर दी

Anuppur Crime: आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लकडी लेने जंगल गए था। उसी दौरान पत्नी ने शराब पी ली। जिसे लेकर वह गुस्सा हो गया…. दोनों के बीच काफी विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ा कि गहमा-गहमी में पति ने लाठी और डंडों से पीट-पीट कर पत्नी की की हत्या कर दी।
PM रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
Anuppur Crime: मृतका के पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह सिर में चोट और ज्यादा खून बहना बताया गया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को राजेन्द्रग्राम कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।