Hrithik Saba Relationship 4th Anniversary: बॉलीवुड के जाने – माने एक्टर ऋतिक रोशन कभी अपनी फिल्मों तो कभी डांस के लिए चर्चाओं में बने रहते हैं। ऐसे में उनकी गर्लफ्रैंड एक्ट्रेस -सिंगर सबा आजाद के साथ उनके रिलेशनशिप को 4 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पार ऋतिक ने अपनी खूबसूरत गर्लफ्रैंड के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज पर शेयर की हैं, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं हैं।

Read More: Tere Ishk Mein Teaser: धनुष और कृति की इंटेंस लव स्टोरी ने जीता फैंस का दिल…
ऋतिक की गर्लफ्रैंड साथ खूबसूरत तस्वीरें…
एक्टर ने सबा आजाद के साथ बिताएं कुछ खूबसूरत पलों की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें दोनों एक – दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहें हैं। ऋतिक ने तस्वीरें शेयर करते हुए।

कैप्शन में लिखा कि- “मुझे तुम्हारे साथ जिंदगी का सफर तय करना अच्छा लगता है… चार साल मुबारक हो, पार्टनर।”

फैंस ने दी शुभकामनाएं…
एक्टर ऋतिक और उनकी गर्लफ्रैंड सबा साथ में केक काटते अपनी 4TH एनिवर्सरी मनाते नजर आ रहें हैं। फैंस उन्हें बधाईयां दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा कि – ‘Wish you to be happy always with your beloved person ❤️❤️❤️’ एक यूजर ने लिखा कि- ‘बहुत बढ़िया ❤️ मैं अपने ऑनलाइन अजनबी दोस्त के साथ दसवीं की पढ़ाई पूरी कर रहा हूं जो अब मेरा जीवनसाथी बन गया है।
15 साल का रिश्ता आज भी जिंदगी में वही प्राथमिकता और जगह रखता है। प्यार दुनिया में कुछ भी मुमकिन बनाता है…😍🥰❤️😊👍।’
एक ने लिखा कि- ‘Hrithik sir 🔥 the best indian actor all the time ❤️।’

ऋतिक रोशन और सबा आजाद से जुड़ी अपडेट…
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने साल 2000 में सुजैन खान से शादी की थी। दोनों के दो बेटे हैं, लेकिन 2014 में उनका तलाक हो गया।

ऋतिक की हालिया फिल्म ‘वॉर 2’
ऋतिक हाल ही में फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आए, जिसमें जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

सबा आजाद की एक्टिंग और म्यूजिक करियर…
सबा हाल ही में फिल्म ‘सॉन्ग ऑफ पैराडाइज’ में दिखाई दीं, जिसका प्रीमियर 29 अगस्त 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ।
सबा सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि थिएटर डायरेक्टर और म्यूजिशियन भी हैं। वह इलेक्ट्रॉनिक बैंड मैडबॉय/मिंक की सदस्य हैं।
बॉलीवुड करियर और पहचान….
सबा ने बॉलीवुड में 2008 की फिल्म ‘दिल कबड्डी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें पहचान 2011 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘मुझसे फ्रेंडशिप करोगे’ से मिली। 2016 में वेब सीरीज ‘लेडीज रूम’ में डिंगो का रोल निभाकर भी उन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा।
