बीते पूरे हफ्ते शेयर बाजाऱ मे गिरावट का दौर ज़ारी रहा और sensex और nifty दोनों मे करीब 2 प्रतिशत से भी
ज़्यादा की गिरावट देखी गई I इस गिरावट का कारण विदेशी निवेशकों की बिकवाली, कंपनियों के कमजोर नतीजे
और कमजोर विदेशी संकेत रहे I
इस हफ्ते sensex मे 1822 points की गिरावट दर्ज की गई और यह 79403 points पर बंद हुआ और वहीं nifty मे 674 points की गिरावट दर्ज की गई और यह 24181 points पर बंद हुआ I
इस तरह sensex मे 2.24 प्रतिशत की गिरावट और nifty मे 2.7 प्रतिशत की गिरावट रही I अगर सिर्फ अक्टूबर महीने की
बात करें तो sensex और nifty दोनों मे 6 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट रही I
इस पूरे हफ्ते अगर सबसे ज़्यादा गिरावट मीडिया सेक्टर, मेटल सेक्टर, reality सेक्टर, ऑइल एंड गैस सेक्टर,
auto सेक्टर और सरकारी बैंकों के शेयर्स मे रही I
अक्टूबर के पूरे महीने विदेशी निवेशकों की तरफ से बिकवाली रही उन्होंने इस हफ्ते करीब 20024करोड़ रुपये के शेयर्स बेचे वहीं पूरे महीने मे अब तक एक लाख करोड़ रुपये से भी ज़्यादा के शेयर्स बेचे लेकिन राहत की बात यह रही की घरेलू निवेशकों ने इस हफ्ते 22914 करोड़ रुपये के शेयर्स ख़रीदे और इस पूरे महीने करीब 97 हज़ार करोड़ रुपये के शेयर्स ख़रीदे I
Sensex और Nifty दोनों मे गिरावट की वजह से निवेशकों को खासा नुकसान उठाना पड़ा लेकिन बावजूद इसके घरेलू
निवेशकों का भरोसा बाजाऱ पर कायम है और जानकारों का मानना है की यश गिरावट अभी कुछ दिन और बनी रहेगी
लेकिन यह बहुत ज़्यादा चिंता करने का विषय नहीं है जल्द ही बाजाऱ मे पुरानी रौनक वापस आ जाएगी और इस
गिरावट से एक बात अच्छी हुई है की विदेशी निवेशकों पर बाजाऱ की निर्भरता मे कमी आई है I
