2600 किमी से लक्ष्य पर हमला, नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को निकालने की धमकी दी
हूती विद्रोहियों ने रविवार को पहली बार इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया. सीएनएन के मुताबिक, इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम भी हमले को नहीं रोक सका.
मिसाइल खुले मैदान में गिरी, इसलिए कोई घायल नहीं हुआ। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमले की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने कहा कि मिसाइल संभवतः हवा में ही नष्ट हो गई और टुकड़े खेतों और रेलवे स्टेशन के पास गिरे।

हमला स्थानीय समयानुसार सुबह 6.35 बजे हुआ. हमले के कारण तेल अवीव और पूरे मध्य इज़राइल में सायरन बजने लगे, जिससे हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर छिपना पड़ा। इजराइल पर हुए हमले की जिम्मेदारी हूती विद्रोहियों ने ली है. उन्होंने कहा है कि 7 अक्टूबर तक ऐसे कई हमले होंगे.
हूती विद्रोहियों ने कहा- 7 अक्टूबर से पहले होंगे ऐसे कई हमले
हमले के बाद हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता याह्या सारी ने हमले की जिम्मेदारी ली है. सारी ने कहा, जाफ़ा में एक सैन्य लक्ष्य पर 2,600 किलोमीटर की दूरी से हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया गया।
जाफ़ा तेल अवीव का हिस्सा है। सारी ने कहा, इजराइल पर हमले की 7 अक्टूबर की बरसी से पहले ऐसे और हमले किए जाएंगे। हूती सरकार के प्रवक्ता हाशिम शराफ अल-दीन ने कहा कि यमनी लोग इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन मनाएंगे, जबकि इजरायलियों को बंकरों में रहना होगा।
नेतन्याहू ने कहा- हूती विद्रोहियों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी
इस घटना के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हूती अब तक जान गए होंगे कि हमें नुकसान पहुंचाने की किसी भी कोशिश की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्हें होदेदा बंदरगाह हमले की याद दिलाने की जरूरत नहीं है.
आयरन डोम मिसाइलों को नहीं रोक सका
इजराइल का आयरन डोम हूती विद्रोहियों की मिसाइलों को क्यों नहीं रोक सका, इसकी फिलहाल जांच चल रही है। इज़राइल की सेना ने कहा कि उसने वायु रक्षा प्रणाली का उपयोग करके हवा में मिसाइल को मार गिराने की कई बार कोशिश की थी।
गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से हूती विद्रोहियों ने इज़राइल पर बार-बार ड्रोन और मिसाइलें दागी हैं, लेकिन उनमें से लगभग सभी को लाल सागर के ऊपर मार गिराया गया था।

Houthi rebels ballistic missiles hit central israel
