Hong Kong Sixes Tournament: हांगकांग में जारी हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। दिनेश कार्तिक की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को DLS मेथड से 2 रन से हराकर शानदार शुरुआत की थी।
India beat Pakistan by 2 runs (DLS) in Hong Kong Sixes! 🇮🇳
Different country, different format, different age group…
But Pakistan losing to India remains the same 💀😂 #HongKongSixes #INDvsPAK pic.twitter.com/Mj8j61TnaT— Orion (@arshdeep3444) November 7, 2025
Read More: IND vs AUS T20 Final 2025: भारत के अजेय रिकॉर्ड को चुनौती देने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया टीम!
लेकिन अगले ही मुकाबले में कुवैत ने भारत को मात देकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया।
ग्रुप स्टेज में भारत की हार से टूर्नामेंट से बाहर हुई टीम…
भारतीय टीम को Pool C में पाकिस्तान और कुवैत के साथ रखा गया था। पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि भारत क्वार्टरफाइनल में जगह बनाएगा, लेकिन कुवैत के खिलाफ हार के कारण टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। अब भारत को बॉल कंपटीशन के मुकाबले खेलने होंगे।
कुवैत की तूफानी बल्लेबाजी….
पहले बल्लेबाजी करते हुए कुवैत ने 6 ओवर में 106 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान यासिन पटेल ने मात्र 14 गेंदों में 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से 58 रन ठोके। उनके अलावा कुवैत के बल्लेबाजों ने तेज रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।
🚨 Big win for Kuwait against India in the Hong Kong Super Sixes! 🔥🇰🇼🇮🇳
They beat India by 27 runs. 🤯#HongKongSixes pic.twitter.com/09l5VyIje2
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) November 8, 2025
भारत की कमजोर शुरुआत…
107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। रॉबिन उथप्पा बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि प्रियांक पांचाल ने 10 गेंदों में 17 रन बनाए। कप्तान दिनेश कार्तिक केवल 8 रन ही बना सके।
🚨 Back-to-back losses for India in the Hong Kong Sixes! 🤯
UAE defeated India by 4 wickets. 😱#HongKongSixes pic.twitter.com/rdEYT2EOoM
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) November 8, 2025
अभिमन्यु मिथुन ने 9 गेंदों में 26 रन की तेज पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे पाए। टीम 5.4 ओवर में 79 रन बनाकर सिमट गई और 27 रन से हार झेलनी पड़ी।
कुवैत के कप्तान यासिन पटेल बने हीरो
यासिन पटेल ने न केवल शानदार बल्लेबाजी की, बल्कि गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। उन्होंने भारत के 3 अहम विकेट झटके और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर
इस हार के बाद भारत का Hong Kong Sixes के मुख्य नॉकआउट चरण में सफर खत्म हो गया है। अब टीम केवल बॉल कंपटीशन के मुकाबले में हिस्सा लेगी।
