Contents
MLA के भतीजे ने बाइक सवार को टक्कर मारी
Hit and Run: पोर्श केस के बाद पुणे से हिट एंड रन का मामला सामने आ रहे हैं। पुणे में एक बार फिर शनिवार देर रात एक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें NCP विधायक अजित पवार गुट के दिलीप मोहिते पाटिल के भतीजे मयूर ने बाइक सवार को अपनी कार से उड़ा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
NCP विधायक दिलीप मोहिते पाटिल गलत दिशा में फॉर्च्यूनर चलाई
Hit and Run: घटना पुणे-नासिक हाईवे पर एकलाहारे इलाके की है। मयूर पाटिल ने अपनी फॉर्च्यूनर कार रॉंग साइट में दौड़ाई थी। हादसे में मरने वाले युवक की पहचान ओम भालेराव के रूप में हुई है। पुलिस ने मयूर मोहिते पाटिल के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मयूर नशे में कार चला रहा था
टक्कर के बाद बाइक के चकनाचूर हो गई। बताया जा रहा है कि मयूर नशे में कार चला रहा था.हालांकि पुलिस ने इसकी अभी पुष्टि नहीं की है। अल्कोहॉल टेस्ट के लिए उसका सैंपल लिया गया है। पुलिस के मुताबिक मयूर पुणे की ओर जा रहा था।
विधायक दिलीप मोहिते सफाई
Hit and Run: हादसे के बाद विधायक दिलीप मोहिते ने कहा कि घटना के बाद उनका भतीजा मौके से भागा नहीं था और वह नशे में नहीं था। पुलिस की जांच में सब सामने आ जाएगी।
Israel Air Strike: रफ़ा में इज़रायली बमबारी में 25 की मौत, 50 घायल
Must Watch: आपके सितारों की रहस्यमयी बातें जानें